• Social Connect :

Press Release

Back

माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय राहत निधि में कोंकण रेलवे का योगदान

08-January-2015

माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय राहत निधि में कोंकण रेलवे का योगदान

 

कोंकण रेलवे ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर राज्य में आई बाढ़ के दौरान जीवन और संपत्ति की हानी में वहां के लोगों के दु:ख में शामिल होने का प्रयास किया है। हालांकि यह नुकसान अपूरणीय है, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारी और कोंकण रेलवे महिला सांस्कृतिक और सामाजिक सेवा संघ (के.आर.डब्ल्यू.सी.एंड एस.एस.ए.) ने प्रभावित लोगों को राहत उपलब्ध कराने की दिशा में एक छोटे से संकेत के रूप में माननीय प्रधानमंत्री जी के राष्ट्रीय राहत निधि में 25 लाख रुपए की राशि का योगदान दिया है।

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों की ओर से यह छोटा सा संकेत जम्मू-कश्मीर के लोगों को आवश्यक राहत प्रदान करने में एक सकारात्मक प्रयास है।

कर्मचारियों की ओर से कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक,  श्री भानु प्रकाश तायल द्वारा माननीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु को हाल ही में चैक सौंप दिया गया है।



मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info