• Social Connect :

Press Release

Back

कोंकण रेलवे का प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने के लिए गोवा में उपक्रम

11-September-2014

कोंकण रेलवे ने अपनी सी.एस.आर. गतिविधियों के एक भाग के रूप में, गोवा में एक परियोजना शुरू की है जिससे करमबोलिम झील की ओर अधिक प्रवासी पक्षी आकर्षित होंगे और उनकी जनसंख्या की वृद्धि होने में मदद होगी। इस परियोजना से यह क्षेत्र सुशोभित भी हो जाएगा।

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक और गोवा सरकार के प्रधान मुख्य वन संरक्षक, के बीच गोवा में करमबोलिम झील की ओर पक्षियों की अधिक प्रजातियों को आकर्षित करने के लिए योजना तैयार करने हेतु हाल ही में बैठक हुई थी। कोंकण रेलवे मार्ग पर करमाली स्टेशन करमबोलिम झील से सटा होने के कारण रेलवे स्टेशन के पास हरित क्षेत्र में वृद्धि से प्रवासी पक्षियों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

कोंकण रेलवे ने प्रवासी पक्षियों के घोंसले और उनकी जनसंख्या में वृद्धि करने के लिए, झील में 20 मी.X 20मी. और 5मी.ऊंचाई के आकार के मिट्टी के तीन टीले बनाए हैं और पेढ़ तथा अन्य पौधों को इन टीलों पर लगाया जा रहा है। बादाम, आम, चीकू, काजू आदि फल देने वाले पेढ़ भी झील के पास में नवनिर्मित तटबंध पर लगाए जा रहे हैं।
इस क्षेत्र में पक्षी प्रेमियों के लिए एक प्रदर्शन केन्द्र का विकास और पर्यटकों के लिए झील के पास बैठने की व्यवस्था में सुधार आदि अन्य योजनाएं शामिल है।



मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info