• Social Connect :

Press Release

Back

कोंकण रेलवे का यात्री सुविधाओं को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण प्रयास

04-December-2014

अब, कोंकण रेलवे के स्टेशन मुंबई उपनगरीय स्टेशनों और भारतीय रेलवे के अन्य प्रमुख स्टेशनों की तरह चलती सीढ़ियों से सुसज्जित होंगे। इस संबंध में माननीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभुजी ने कोंकण रेलवे के स्टेशनों पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं की समीक्षा करते समय अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को निर्देश दिए। माननीय रेलवे मंत्री ने कोंकण रेलवे के सभी स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं  को उन्नत  करने के दिशा-निर्देश दिए। यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए  प्लेटफार्मों को चौड़ा करने के अलावा बैठने के लिए अधिक बेंच प्रदान करने के साथ-साथ सभी प्लेटफार्मों पर विस्तारित कवर शेड बनाना आवश्यक है। कोंकण क्षेत्र में होने वाली भारी वर्षा  और बहुत लंबे समय तक चलने वाले मानसून को देखते हुए कवर शेड बहुत महत्वपूर्ण हैं। माननीय मंत्री महोदय ने सभी स्टेशनों पर शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जोर दिया और शौचालय की सफाई कोंकण रेलवे द्वारा  सुनिश्चित  किए जाने के निर्देश दिए।

कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री भानु प्रकाश तायलजी ने माननीय मंत्रीजी को आश्वासित किया है कि जल्द ही स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं के उन्नयन के लिए उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक  महोदय ने यह भी अवगत कराया कि कोंकण रेलवे ने सभी स्टेशनों पर जैव शौचालय उपलब्ध कराने का फैसला किया है और यह कार्य तेजी से किया जाएगा।



जनसंपर्क अधिकारी

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info