• Social Connect :

Press Release

Back

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक संपन्न

23-June-2017

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक कोंकण रेल विहार परिसर में दिनांक 20.06.2017 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के प्रारंभ में 'समन्वय' राजभाषा पत्रिका के 21वें अंक का विमोचन किया गया तथा नवी मुंबई, नराकास के सदस्य कार्यालयों के लिए कोंकण रेलवे की ओर से संपन्न हिंदी निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को अध्यक्ष – नवी मुंबई, नराकास के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया।

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता का कार्यभार कोंकण रेलवे को सौंपा गया है। इस समिति में नवी मुंबई क्षेत्र से 55 सरकारी उपक्रम, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालय शामिल हैं। इस बैठक में अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता जी के साथ श्री दीपक त्रिपाठी जी मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी तथा गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से डॉ.सुनीता यादव, उप निदेशक (कार्यान्वयन) और विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा उपक्रमों के लगभग 150 प्रतिनिधि उपस्थित थे।   

अध्यक्ष महोदय ने नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता का कार्यभार  स्वीकार करते हुए सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वे इस जिम्मेदारी को पूरी लगन से निभाएंगे। साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को अपने कार्यालयों में अपना मूल कार्य हिंदी में कराने पर बल दिया। कोंकण रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री दीपक त्रिपाठी ने भी नवी मुंबई,नराकास के सदस्य-सचिव पद का कार्यभार स्वीकार करते हुए इस समिति की पहली बैठक में ही समस्त सदस्य कार्यालयों से शत-प्रतिशत छमाही रिपोर्ट भेजने के लिए धन्यवाद दिया और सभी रिपोर्टें प्राप्त होना एक रिकॉर्ड बताया। नवी मुंबई, नराकास के लिए एक Whatsapp ग्रुप भी तैयार किया है, जिसमें अधिकतर सदस्यों को जुड़ने के लिए अनुरोध किया गया।    

इस बैठक में गृह मंत्रालय से उपस्थित उप निदेशक(कार्यान्वयन), डॉ.सुनीता यादव द्वारा 55 सदस्य कार्यालयों से 31 मार्च,2017 को समाप्त छमाही प्रगति की प्राप्त रिपोर्ट की समीक्षा की गई। साथ ही सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री दामोदर गौड़ द्वारा सदस्य कार्यालयों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त सभी कर्मियों को हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया। इसी क्रम में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के केंद्र प्रभारी, श्री नरेश कुमार द्वारा जिन सदस्य कार्यालयों के कोड, मैनुअल तथा नियमावली का द्विभाषीकरण कार्य शेष है, ऐसी सामग्री हिंदी अनुवाद कराने के लिए केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो को भिजवाने और आगामी हिंदी अनुवाद प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों को नामित कराने के लिए अनुरोध किया गया।     
बैठक के अंत में सभी सदस्य कार्यालयों से नराकास की भावी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किए।
वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी, श्री सी.जे.महामुलकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 25वीं बैठक का समापन किया गया।


L. K. Verma
Chief Public Relations Officer

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info