• Social Connect :

Press Release

Back

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 79वीं बैठक संपन्न

05-October-2017

कोंकण रेलवे मुख्यालय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बेलापुर की 79वीं बैठक दिनांक 04.10.2017 को कोंकण रेलवे के निदेशक(वित्त), श्री अमिताभ बैनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में राजभाषा पखवाड़े के दौरान संपन्न विभिन्न प्रतियोगिताओं  में सभी विजेताओं को अध्यक्ष महोदय के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस    बैठक में विशेष रूप से उपस्थित रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य,   श्री रवि अटल एवं माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली ने कोंकण रेलवे को माननीय राष्ट्रपति जी के कर-कमलों से अखिल भारतीय स्तर की सर्वोत्कृष्ठ 'राजभाषा कीर्ति पुरस्कार शील्ड' से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी। निदेशक(वित्त) ने राजभाषा प्रगति की समीक्षा करते हुए जिन विभागों द्वारा हिंदी में सराहनीय कार्य किए जा रहे हैं उन विभागों से ई-मेल तथा ई-ऑफिस के जरिए और अधिक हिंदी पत्राचार बढ़ाने पर विशेष बल दिया। मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री दीपक त्रिपाठी द्वारा तिमाही के दौरान राजभाषा कार्यान्वयन के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों के उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला। विशेष रूप से राजभाषा विभाग के सहयोग से इनहाउस अनुदित वार्षिक रिपोर्ट की जानकारी भी दी गई। श्री रवि अटल ने इस तरह की बैठकों की सार्थकता को रेखांकित कर कोंकण रेलवे द्वारा बेहतर हिंदी कार्यान्वयन की सराहना की तथा श्री सैयद हामिद अली ने हिंदी को आगे बढ़ाने हेतु राजभाषा कार्यान्वयन के लिए     'कोंकण गरिमा', 'रत्नागिरी प्रतिभा' तथा 'कारवार प्रतिभा' राजभाषा पत्रिकाओं में विभिन्न विभागों द्वारा हिंदी में किए गए उल्लेखनीय कार्यों का विवरण प्रकाशित करने का सुझाव दिया।
उप निदेशक (कार्यान्वयन), डॉ. सुनीता यादव ने द्विभाषी वैबसाइट सामग्री को लगातार अद्यतन करने का सुझाव दिया। सहायक निदेशक (प्रशिक्षण), श्री गौड़ ने राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा तैयार किए गए 'लीला' नामक मोबाइल ऐप का पूर्ण लाभ उठाने का सुझाव दिया।

 


L K Verma
Chief Public Relations Officer

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info