• Social Connect :

Press Release

Back

कोंकण रेलवे पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा पखवाड़ा’ समापन समारोह में पुरस्कार वितरण संपन्न

19-September-2014

IMG_1954E1

प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोंकण रेलवे द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 8 से 19 सितंबर, 2014 तक ‘राजभाषा पखवाड़ा’ आयोजित किया गया। राजभाषा पखवाड़े के दौरान कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर, क्षेत्रीय कार्यालय, रत्नागिरी और कारवार सहित जम्मू-कश्मीर परियोजना कार्यालय में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा पखवाड़ा’ के समापन समारोह में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री भानु प्रकाश तायल द्वारा गृह मंत्री जी का हिंदी दिवस पर संदेश प्रसारित किया गया। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को इंदिरा गांधी राजभाषा पुरस्कारों की उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत व्दितीय पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री भानु प्रकाश तायल ने 14सितंबर,2014 को भारत के महामहिम राष्ट्रपति माननीय    श्री प्रणब मुखर्जी से प्राप्त किया। समापन समारोह में मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं महाप्रबंधक / प्रशासन,   श्री यू.पी.एल.दास ने उन्हें हार्दिक बधाई दी और राजभाषा पखवाड़े के कार्यक्रमों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया।

राजभाषा पखवाड़े दौरान दिनांक 10 से 12सितंबर, 2014 तक प्रथम चरण की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कुल 150, वाक् प्रतियोगिता में कुल 49 तथा टिप्पण प्रतियोगिता में कुल 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

साथ ही, प्रथम चरण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, व्दितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के बीच 15 से 17 सितंबर, 2014 तक कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर में व्दितीय चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

इसी क्रम में मुख्य विद्युत इंजीनियर, श्री ए.के.भारव्दाज व्दारा ‘सुरंग वायु संचार’ इस विषय पर तकनीकी विचारगोष्ठी का प्रस्तुतीकरण किया गया और उसी दिन कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर में मुख्य कार्मिक अधिकारी, श्री सिध्देश्वर चं.तेलुगु व्दारा प्रश्न मंच प्रतियोगिता का संचालन किया जिसमें 53 प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर सहित जम्मू-कश्मीर परियोजना कार्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रत्नागिरी तथा कारवार में आयोजित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में 80 कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।

समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के सभी 18 विजेताओं को अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय के कर-कमलों से पुरस्कार स्वरूप हिंदी पुस्तकें प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस समारोह के अवसर पर विशेष रुप से निदेशक (वित्त), श्री अमिताभ बैनर्जी सहित अन्य सभी विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।

अंत में राजभाषा अधिकारी श्री सी.जे.महामुलकर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन से समारोह का समापन किया गया।



जनसंपर्क अधिकारी

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info