• Social Connect :

Press Release

Back

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73वीं बैठक संपन्न

20-July-2016

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73वीं बैठक दिनांक 20.07.2016 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में रेल मंत्रालय से रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय गैर सरकारी सदस्य श्री रवि अटल एवं माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली सहित राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग के उप निदेशक (पश्चिम), डॉ.विश्वनाथ झा तथा  सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) सुश्री सुष्मिता भट्टाचार्य, कोंकण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री दीपक त्रिपाठी उपस्थित थे। बैठक के दौरान कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक व्दारा कोंकण गरिमा राजभाषा पत्रिका का विमोचन किया गया। सभी सदस्यों को अपने तकनीकी लक्ष्यों के साथ-साथ राजभाषा कार्यान्वयन के लिए निर्धारित लक्ष्यों को भी पूरा करने के लिए अनुवाद का सहारा न लेते हुए अपना मूल कार्य हिंदी में तथा ई-ऑफिस के जरिए करने पर विशेष बल दिया गया। श्री रवि अटल ने इस तरह की बैठकों की सार्थकता को रेखांकित किया तथा श्री सैयद हामिद अली ने हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी में शत-प्रतिशत कार्य करने वाले कर्मियों को उनके सराहनीय कार्यों के लिए प्रत्येक तिमाही बैठक के दौरान प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित करने का सुझाव दिया। उप निदेशक (पश्चिम), डॉ.विश्वनाथ झा ने हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर्मचारियों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया तथा सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) सुश्री सुष्मिता भट्टाचार्य ने व्दिभाषी वेबसाइट सामग्री को लगातार अद्यतन (updation) का सुझाव दिया। वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री सी.जे.महामुलकर व्दारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 73वीं बैठक का समापन किया गया। इस बैठक में निदेशक(वित्त) श्री अमिताभ बैनर्जी के साथ-साथ कोंकण रेलवे के सभी विभागाध्यक्षों ने भी सक्रीय रुप से भाग लिया।  

                                                                             
                                           

 


(सिध्देश्वर तेलुगु)
महाप्रबंधक(सामान्य प्रशासन) एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी

Passenger Info

Quick Links

Tourist Info