RajBhasha Keerti Award 2017

गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, भारत सरकार की ओर से वर्ष 2016-17 के दौरान 'ख' क्षेत्र में शामिल गुजरात, महाराष्ट्र,चंडीगढ़, दमण दीव तथा दादरा और नगर हवेली संघ राज्य क्षेत्र के सभी सार्वजनिक उपक्रमों में से राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य के लिए कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को अखिल भारतीय स्तर का सर्वोत्कृष्ट राजभाषा कीर्ति पुरस्कार- तृतीय स्थान की राजभाषा शील्ड से सम्मानित किया गया है।

कोंकण रेलवे को सम्मानित यह पुरस्कार माननीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदय श्री राम नाथ कोविंद के कर-कमलों से 14 सितंबर, 2017 को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय द्वारा प्राप्त किया है।

कोंकण रेलवे को माननीय रेल मंत्री महोदय के नेतृत्व में यह पुरस्कार 4थीं बार हासिल हुआ है।