RajBhasha Keerti Award 2019
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2018-19 के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर 'ख' क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य करने के लिए हिंदी दिवस के अवसर पर 14 सितंबर, 2019 को प्लीनरी हॉल, विज्ञान भवन, नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी को “राजभाषा कीर्ति पुरस्कार” - द्वितीय स्थान की राजभाषा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोंकण रेलवे को माननीय रेल मंत्री महोदय के नेतृत्व में यह पुरस्कार पांचवीं बार हासिल हुआ है।