कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक संपन्न

Image removed.

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक दिनांक 19.04.2016 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में रेल मंत्रालय से रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय गैर सरकारी सदस्य श्री रवि अटल एवं माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली सहित राजभाषा विभाग,गृह मंत्रालय,राजभाषा विभाग के उप निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ.विश्वनाथ झा तथा उप निदेशक (कार्यान्वयन) डॉ.सुनीता यादव, कोंकण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री उदय प्रकाश लाल दास उपस्थित थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने ई-ऑफिस तथा मूल कार्य हिंदी में करने पर विशेष बल दिया। श्री रवि अटल ने इस तरह की बैठकों की सार्थकता को रेखांकित किया तथा श्री सैयद हामिद अली ने हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए कॉर्पोरेट कार्यालय,बेलापुर, राजभाषा नियम,1976 के नियम 10(4) के अंतर्गत अधिसूचित कार्यालय होने से इस कार्यालय में समय-समय पर निरीक्षण के जरिए हिंदी कार्य पर निगरानी रखने के लिए सुझाव दिया। उप निदेशक(प्रशिक्षण), डॉ.विश्वनाथ झा ने हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर्मचारियों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया तथा उप निदेशक (कार्यान्वयन), डॉ.सुनीता यादव ने राजभाषा अधिनियम,1963 की धारा 3(3) के अंतर्गत आने वाले सभी दस्तावेज एक साथ ही व्दिभाषी जारी करने का सुझाव दिया। वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी श्री सी.जे.महामुलकर व्दारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 72वीं बैठक का समापन किया गया।

( सिद्धेश्वर तेलुगु )

महाप्रबंधक प्रशासन एवं

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी