कोंकण रेलवे पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा पखवाड़ा’ समापन समारोह संपन्न
16.09.2015
कोंकण रेलवे पर हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा पखवाड़ा‘ समापन समारोह संपन्न ।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड को वर्ष 2014-15 के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत राजभाषा कीर्ति शील्ड / तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक महोदय श्री भानु प्रकाश तायल ने हिंदी दिवस समारोह 14 सितंबर, 2015 के अवसर पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी के करकमलों द्वारा प्राप्त किया। कार्यक्रम के अवसर पर भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री, श्री राजनाथ सिंह, माननीय गृह राज्य मंत्री, श्री किरेन रीजीजू, माननीय गृह राज्य मंत्री श्री हरिभाई चौधरी और सचिव (राजभाषा), श्री गिरीश शंकर भी उपस्थित थे।
प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोंकण रेलवे द्वारा हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 02 से 14 सितंबर, 2015 तक ‘राजभाषा पखवाड़ा‘आयोजित किया गया। राजभाषा पखवाड़े के दौरान कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर, क्षेत्रीय कार्यालय, रत्नागिरी और कारवार सहित जम्मू-कश्मीर परियोजना कार्यालय में विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के साथ-साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में ‘राजभाषा पखवाड़ा‘ के समापन समारोह में माननीय गृहमंत्री जी एवं माननीय रेलमंत्री जी के हिन्दी दिवस संदेशो को प्रसारित किया गया ।
राजभाषा पखवाड़े दौरान दिनांक 02 से 08सितंबर, 2015 तक प्रथम चरण की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें हिंदी निबंध प्रतियोगिता में कुल 99, वाक् प्रतियोगिता में कुल 80तथा टिप्पण प्रतियोगिता में कुल 79प्रतिभागियों ने भाग लिया। साथ ही, प्रथम चरण में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, व्दितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं के बीच 09से 11सितंबर, 2015तक कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर में व्दितीय चरण की प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। साथ ही कॉर्पोरेट कार्यालय, बेलापुर सहित, क्षेत्रीय कार्यालय, रत्नागिरी तथा कारवार में आयोजित प्रश्न-मंच प्रतियोगिता में 134 कर्मियों ने भाग लिया। दिनांक 09.09.2015 को कोंकण रेल विहार, नेरुल में आयोजित हास्य कवि सम्मेलन की श्रोताओं ने प्रशंसा की।