कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 71वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 71वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 71वीं बैठक संपन्न

 

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 71वीं बैठक दिनांक 19.01.2016 को कोंकण रेलवे के निदेशक (वित्त) श्री अमिताभ बैनर्जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में रेल मंत्रालय से रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय सदस्य श्री रवि अटल एवं माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली सहित राजभाषा विभाग, गृहमंत्रालय के उपनिदेशक (पश्चिम) श्री विश्वनाथ झा तथा  उपनिदेशक (कार्यान्वयन) श्री विनोद कुमार शर्मा, कोंकण रेलवे के मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री उदय प्रकाश लाल दास उपस्थित थे। निदेशक (वित्त) ने ई-आफिस के काम-काज में ज्यादा से ज्यादा हिंदी के प्रयोग पर विशेष बल दिया। श्री रवि अटल ने इस तरह की बैठकों की सार्थकता को रेखांकित किया तथा श्री सैयद हामिद अली ने हिंदी को आगे बढ़ाने के लिए हिंदी पुस्तकालयों में कर्मियों के सुझाव तथा रुचि के अनुसार पुस्तकों की खरीद करने के लिए सुझाव दिए। उपनिदेशक (पश्चिम) श्री विश्वनाथ झा ने कोंकण रेलवे के काम-काज तथा राजभाषा पत्रिका ‘कोंकण गरिमा’ के प्रकाशन की सराहना की तथा उपनिदेशक (कार्यान्वयन), श्री विनोद कुमार शर्मा ने भी कोंकण रेल्वे की राजभाषा की प्रगति पर संतोष जताया तथा कार्यालय के काम-काज में हिन्दी को और भी आगे बढ़ाने के लिए सुझाव दिए।

महाप्रबंधक प्रशासन एवं मुख्य जनसंपर्क अधिकारी