कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 77वीं बैठक संपन्न

कोंकण रेलवे मुख्यालय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बेलापुर की 77वीं बैठक दिनांक 26.04.2017 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में 'कोंकण गरिमा' राजभाषा पत्रिका के 9वें अंक का विमोचन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कर-कमलों से किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय गैर सरकारी सदस्य, श्री रवि अटल एवं माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली उपस्थित थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने ई-मेल तथा ई-ऑफिस के जरिए हिंदी पत्राचार बढ़ाने पर विशेष बल दिया। मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री दीपक त्रिपाठी द्वारा तिमाही के दौरान राजभाषा प्रगति संबंधी उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया और विशेष रूप से कोंकण रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बनाए गए हिंदी समर्थित मोबाइल एैप की जानकारी भी दी गई। श्री रवि अटल ने इस तरह की बैठकों की सार्थकता को रेखांकित कर कोंकण रलवे द्वारा बेहतर हिंदी कार्यान्वयन की सराहना की तथा श्री सैयद हामिद अली ने हिंदी को आगे बढ़ाने हेतु राजभाषा कार्यान्वयन के लिए 'कोंकण गरिमा', 'रत्नागिरी प्रतिभा' तथा 'कारवार प्रतिभा' राजभाषा पत्रिकाओं को कोंकण रेलवे की वैबसाइट पर अपलोड करने तथा फेसबुक पर पेज तैयार करने का सुझाव दिया।

उप निदेशक (पश्चिम), डॉ.विश्वनाथ झा ने हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त कर्मचारियों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया तथा उप निदेशक (कार्यान्वयन), डॉ. सुनीता यादव ने द्विभाषी वैबसाइट सामग्री को लगातार अद्यतन करने का सुझाव दिया।

 

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer