कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 78वीं बैठक संपन्न.

कोंकण रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 78वीं बैठक संपन्न.

कोंकण रेलवे मुख्यालय राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बेलापुर की 78वीं बैठक दिनांक 19.07.2017 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में वर्ष 2016-17 में राजभाषा प्रसार हेतु किए गए 'उल्लेखनीय एवं नवोन्मेष कार्य पुस्तिका' का वितरण अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के कर-कमलों से किया गया। इस बैठक में विशेष रूप से रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के माननीय गैर सरकारी सदस्य, श्री रवि अटल, माननीय सदस्य श्री सैयद हामिद अली और निदेशक(वित्त), श्री अमिताभ बैनर्जी उपस्थित थे। अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ने ई-मेल तथा ई-ऑफिस के जरिए हिंदी पत्राचार बढ़ाने पर विशेष बल दिया। मुख्य राजभाषा अधिकारी, श्री दीपक त्रिपाठी द्वारा तिमाही के दौरान राजभाषा प्रगति संबंधी उल्लेखनीय कार्यों का प्रस्तुतीकरण किया गया और विशेष रूप से कोंकण रेलवे के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा बनाए गए हिंदी समर्थित मोबाइल ऐप की जानकारी भी दी गई। श्री रवि अटल तथा श्री सैयद हामिद अली ने इस बैठक की सराहना करते हुए कोंकण रेलवे द्वारा तकनीकी कार्यों के साथ-साथ विभिन्न  स्टेशनों पर राजभाषा कार्यान्वयन हेतु किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।

उप निदेशक (पश्चिम), डॉ.विश्वनाथ झा, तथा सहायक निदेशक (कार्यान्वयन), श्रीमती सुष्मिता भट्टाचार्य ने कोंकण रेलवे के सभी स्टेशनो पर प्रदर्शित द्विभाषी बोर्डों की सराहना करते हुए इसे लगातार अद्यतन करने का सुझाव दिया।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer