रेलवे सुरक्षा बल कोंकण रेलवे द्वारा अनाधिकृत वेंडरर्स के विरुद्ध दिनांक 03.08.2017 से 09.08.2017 तक विशेष अभियान
विगत दिनों चिपलून,खेड़, कोलाड सेक्शन में अनाधिकृत वेंडरर्स की शिकायते मिलने पर महानिरीक्षक/रेलवे सुरक्षा बल/कोंकण रेलवे के निर्देशानुसार सहायक सुरक्षा आयुक्त/रत्नागिरी के पर्यवेक्षण में एक स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गया।
स्पेशल टास्क फोर्स और मुख्यालय बेलापुर की टीम ने रत्नागिरी से कोलाड सेक्शन के मध्य अनाधिकृत वेंडरर्स के विरुद्ध दिनांक 03.08.2017 से 09.08.2017 तक विशेष अभियान चलाया, जिसके फलस्वरूप उपरोक्त सेक्शन में स्टेशन एवं गाड़ियों से 51अनाधिकृत वेंडरर्स को पकड़कर संबन्धित न्यायालय में पेश किया गया जिसपर माननीय कोर्ट ने 21,300/- रुपये जुर्माना वसूल किया।
रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई कार्यवाई के फलस्वरूप अनाधिकृत वेंडरर्स में भय व्याप्त है, और अनाधिकृत वेंडरर्स पर रोकथाम लगी है। ऐसे अभियान भविष्य में लगातार चलाए जाते रहेंगे।