नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (नराकास) की 26 वीं छमाही बैठक संपन्न
नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 26वीं बैठक कोंकण रेल विहार परिसर में दिनांक 20.11.2017 को नवी मुंबई, नराकास के अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में नवी मुंबई,नराकास के अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता जी के साथ समिति के सदस्य सचिव श्री दीपक त्रिपाठी जी तथा गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से उप निदेशक (कार्यान्वयन) डॉ.सुनीता यादव, उप निदेशक (पश्चिम) डॉ.विश्वनाथ झा, सहायक निदेशक श्री राजेश सिंह और विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा उपक्रमों के लगभग 150 प्रतिनिधि उपस्थित थे।
अध्यक्ष महोदय ने अपने भाषण के प्रारंभ में राष्ट्रीय स्तर पर राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य करने के लिए नवी मुंबई, नराकास के चार सदस्य कार्यालयों को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार शील्ड से पुरस्कृत किए जाने पर हार्दिक बधाई दी और तत्पश्चात वर्ष 2016-17 के दौरान राजभाषा में सर्वोत्कृष्ट कार्यान्वयन तथा सर्वोत्कृष्ट राजभाषा गृह पत्रिका के लिए नराकास की राजभाषा शील्ड से सम्मानित कार्यालयों तथा पिछली छमाही में संपन्न आशुभाषण/यूनिकोड टाइपिंग प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी पुरस्कृत करते हुए सभी को हार्दिक बधाई दी। इसी अवसर पर नराकास की राजभाषा गृह पत्रिका 'समन्वय' के 22 वे अंक का भी विमोचन किया गया।कोंकण रेलवे को इस वर्ष माननीय राष्ट्रपति महोदय द्वारा राजभाषा कीर्ति पुरस्कार शील्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा कोंकण रेल कॉर्पोरेट कार्यालय को नवी मुंबई नराकास का प्रथम पुरस्कार एवं "कोंकण गरिमा" को सर्वश्रेष्ठ गृह पत्रिका से सम्मानित किया गया।