गाड़ी सं.18047/18048 शालीमार – वास्को-द-गामा - शालीमार एक्सप्रेस के कन्वेंशनल रेक को एलएचबी स्टॉक में बदलना

गाड़ी सं.18047/18048 शालीमारवास्को--गामा - शालीमार एक्सप्रेस (सप्ताह में चार दिन) के कन्वेंशनल रेक को स्थायी आधार पर एलएचबी स्टॉक में बदलने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:


 

गाड़ी संख्या

मौजूदा संरचना

संशोधित संरचना

(जे.सी..) से प्रभावी

18047/18048 शालीमार-वास्को--गामा-शालीमार एक्सप्रेस

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04

शयनयान - 10

सामान्य - 04

एसएलआर - 02


 


 


 

कुल : 21 डिब्बे

द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01

तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 04

शयनयान - 09

सामान्य - 04

जेनरेटर कार - 01

एसएलआर - 01


 

कुल : 20 एलएचबी डिब्बे

दिनांक 16/12/2024 से गाड़ी सं.18047 से शालीमार से 


 

दिनांक 19/12/2024 से गाड़ी सं.18048 वास्को-- गामा से 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे इसे नोट करें।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी