कारवार-हरवाड़ा सेक्शन के बीच आरयूबी के निर्माण कार्य के लिए यातायात और विद्युत ब्लॉक
दिनांक 10/12/2024 (मंगलवार) को कारवार-हरवाड़ा सेक्शन के बीच किमी 512/210 पर बॉक्स पुशिंग तकनीक द्वारा रोड अंडर ब्रिज (आरयूबी) के निर्माण के दौरान गर्डर डी-लॉन्चिंग के लिए 04 घंटे का मेगा ब्लॉक लेने का निर्णय लिया गया है। परिणाम निम्नानुसार हैं:
1) दिनांक 10/12/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.06601 मडगांव जं.-मंगलुरु जं. विशेष मडगांव जंक्शन से 15:10 बजे (निर्धारित प्रस्थान समय 14:10 बजे) पुनर्निर्धारित की गई है। यह गाड़ी मडगांव जं. से 60 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।
2) दिनांक 10/12/2024 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22149 एरणाकुलम - पुणे एक्सप्रेस कुमटा - अंकोला सेक्शन के बीच 20 मिनट के लिए विनियमित की जाएगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इसे नोट करें। असुविधा के लिए खेद है।