कोंकण रेलवे ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए पीएडी उत्पादों के लिए स्वीकृति प्रक्रिया को सरल बनाया

कोंकण रेलवे के परिचालन का उद्धेश्य यात्रियों के लिए सुविधाजनक और गुणवत्तापूर्ण सेवा सुनिश्चित करना है। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने यात्रा को बेहतर बनाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत, अपने स्टेशनों पर विभिन्न प्रकार के गुणवत्तापूर्ण, ब्रांडेड पैकेज्ड खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराने को प्राथमिकता दी है। प्रोप्राइटरी आर्टिकल डिपो (पीएडी) श्रेणी के तहत उपलब्ध इन उत्पादों में बिस्कुट, चॉकलेट, केक, आइसक्रीम, चिप्स, नमकीन, सोडा वॉटर, फलों के रस और बहुत कुछ रोज़मर्रा के उत्पाद शामिल हैं। 

पीएडी उत्पाद विशेष रूप से रेलवे स्टेशनों पर स्थायी खान-पान दुकानों के माध्यम से उपलब्ध हैं, जो यात्रियों को विश्वसनीय वस्तुएं प्रदान करते हैं। इन इकाइयों में केवल वही उत्पाद बेचे जा सकेंगे जो रेलवे प्रशासन के मानकों के अनुसार अनुमोदित और सूचीबद्ध हों।

कोंकण रेलवे ने प्रोप्राइटरी आर्टिकल डिपो (पीएडी) उत्पादों के लिए अनुमोदन प्रक्रिया को सरल बनाने का प्रयास किया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है:

पूरे वर्ष के लिए समावेशन प्रक्रिया: पिछली प्रणाली में समय-समय पर निविदा/शॉर्टलिस्टिंग की जाती थी, अब कोंकण रेलवे वॉक-इन आधार पर पूरे वर्ष के लिए समावेशन प्रक्रिया शुरू कर रही है। ये परिवर्तन यह सुनिश्चित करता है कि इच्छुक पूरे वर्ष में किसी भी समय पर समावेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। रेलवे खान-पान इकाइयों में अपने उत्पाद बेचने के लिए इच्छुक निर्माता और फ्रेंचाइजी पूरे वर्ष में वॉक-इन आधार पर अनुमोदन प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रयास के माध्यम से इनके समावेशन में आने वाली बाधाओं को कम करते हुए उद्यमशीलता को प्रोत्साहित किया जाएगा और रेलवे स्टेशनों पर सेवाएं प्रदान करने के लिए विविध प्रकार के व्यवसायों को अवसर प्राप्त होगा। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, व्यवसाय अनुकूल वातावरण बनाने तथा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा, बिक्री हेतु वस्तुओं को अनुमोदित सूची में शामिल करने के लिए आवेदन पत्र अब कोंकण रेलवे की वेबसाइट www.konkanrailway.com से विभाग - वाणिज्य - सामान्य सूचना - पीएडी की शॉर्टलिस्टिंग के लिए आवेदन पत्र के अंतर्गत डाउनलोड किए जा सकते हैं।

जी आर करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी