गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर जं.-कोयम्बत्तूर जं.-जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विषेश की अवधि में वृद्धि

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! पश्चिम मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर जं.- कोयम्बत्तूर जं.-जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष की सेवाओं के मौजूदा समय और ठहराव के साथ वृद्धि करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:

बारन्बारता

साप्ताहिक

गाड़ी सं.02198 जबलपुर जं.- कोयम्बत्तूर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष, प्रत्येक शुक्रवार को जबलपुर जं. से प्रस्थान केरगी

गाड़ी सं.02197 कोयम्बत्तूर जं.-जबलपुर जं. साप्ताहिक सुपरफास्ट विशेष प्रत्येक सोमवार को जबलपुर जं. से प्रस्थान करेगी

संरचना

कुल 24 डिब्बे = प्रथम श्रेणी वातानुकूलित – 01, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित – 02, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित -06, शयनयान- 11, सामान्य - 02 एसएलआर - 02

सेवा की अवधि

गाड़ी सं.02198 जबलपुर जं. से दिनांक 03/01/2025 तक अगली सूचना मिलने तक

गाड़ी सं.02197 कोयम्बत्तूर जं. से दिनांक 06/01/2025 तक अगली सूचना मिलने तक

उपरोक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटीईएस ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

जी आर करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी