ग्रीष्म ऋतु - 2025 के दौरान विशेष का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! ग्रीष्म ऋतु – 2025 में त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे के साथ समन्वय में निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

1) ट्रेन सं.01151 / 01152 मुंबई सीएसएमट- करमाली - मुंबई सीएसएमट विशेष (साप्ताहिक):

ट्रेन सं.01151 मुंबई सीएसएमट - करमाली विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 10/04/2025 से 05/06/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 00:20 बजे मुंबई सीएसएमट से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 13:30 बजे करमाली पहुंचेगी।

ट्रेन सं.01152 करमाली - मुंबई सीएसएमट विशेष (साप्ताहिक) दिनांक 10/04/2025 से 05/06/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 14:15 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03:45 बजे मुंबई सीएसएमट पहुंचेगी।

यह ट्रेन दादर, ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, माणगांव, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 22 डिब्बे: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 05 डिब्बे, स्लीपर - 10 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

2) ट्रेन सं.01129 / 01130 लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष(साप्ताहिक):

ट्रेन सं.01129 लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली विशेषसाप्ताहिक 10/04/2025 से 05/06/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 22:15 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी औरअगले दिन 12:00 बजे करमाली पहुँचेगी।

ट्रेन संख्या 01130 करमाली - लोकमान्य तिलक (ट) विशेषसाप्ताहिक 11/04/2025 से 06/06/2025 तक प्रत्येक शुक्रवार को 14:30 बजे करमाली से प्रस्थान करेगी औरअगले दिन 04:05 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुँचेगी।

ट्रेन ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नंदगांव रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 19 एलएचबी डिब्बे: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बे, द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, स्लीपर - 08 डिब्बे, जेनरेटर कार - 02।

3) ट्रेन सं. 01063/01064 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम उत्तर - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष साप्ताहिक:

ट्रेन सं.01063 लोकमान्य तिलक (ट) - तिरुवनंतपुरम उत्तर विशेष साप्ताहिक दिनांक 03/04/2025 से 29/05/2025 तक प्रत्येक गुरुवार को 16:00 बजे लोकमान्य तिलक (ट) से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22:45 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर पहुंचेगी।

ट्रेन सं.01064 तिरुवनंतपुरम उत्तर - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष साप्ताहिक दिनांक 05/04/2025 से 31/05/2025 तक प्रत्येक शनिवार को 16:20 बजे तिरुवनंतपुरम उत्तर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00:45 बजे लोकमान्य तिलक (ट) पहुंचेगी।

यह ट्रेन ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव जं., कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुरूडेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर (एच), कुंदापुरा, उडुपि, सुरतकल, मंगलुरु जं., कासरगोड, कण्णूर, कालीकट, तिरुर, षोरणूर जं., तृशूर, एरणाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगन्नूर, मवेलिकारा, कायनकुलम और कोल्लम जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।

संरचना: कुल 22 एलएचबी डिब्बे: द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, शयनयान - 09 डिब्बे, जनरल - 04 डिब्बे, जेनरेटर कार - 01, एसएलआर – 01.

उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या एनटईएस ऐप डाउनलोड करें। 

यात्रियों से अनुरोध है कि वे सेवाओं का लाभ उठाएं।

जी.आर.करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी