तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह.निजामुद्दीन के बीच वन वे विशेष गाड़ी का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह. निजामुद्दीन के बीच निम्नलिखित वन वे विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है:

1) गाड़ी सं.06033 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष:

गाड़ी सं.06033 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह.निजामुद्दीन वन वे विशेष दिनांक 17/05/2025, शनिवार को 07:30 बजे तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 14:00 बजे ह.निजामुद्दीन पहुंचेगी।

यह वर्कला शिवगिरि, कोल्लम जंक्शन, शास्तानकोट्टा, करुनागपल्ली, कायनकुलम जंक्शन, मवेलिकारा, चेंगन्नूर, तिरुवल्ला, चंगनाश्शेरी, कोट्टायम, एरणाकुलम टाउन, अलुवा, तृशूर, षोरणूर जंक्शन, तिरुर, कोष्षिक्कोड, कण्णूर, कासरगोड, मंगलुरु जंक्शन, उडुपि, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, अंकोला, कारवार, मडगांव जंक्शन, रत्नागिरी, रोहा, पनवेल, वसई रोड, उधना जंक्शन, वडोदरा जंक्शन, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, कोटा जंक्शन, सवाई मादोपुर जंक्शन एवं मथुरा जं. स्टेशन पर रुकेगी।

संरचना: कुल 24 डिब्बे = सामान्य - 11 डिब्बे , शयनयान - 10 डिब्बे , तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 02 डिब्बे , एसएलआर – 01.

उपर्युक्त गाड़ियों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएं या NTES ऐप डाउनलोड करें।

यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया इन सेवाओं का लाभ उठाएं।

गिरीश करंदीकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी