बुलेटिन - 03 मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण गाड़ियों का रद्दीकरण/अपने नियत स्टेशन से पूर्व सेवा प्रारंभ
मुंबई क्षेत्र में भारी बारिश और जलभराव के कारण निम्नलिखित गाड़ियां रद्द/पुनर्निर्धारित/समय से पहले प्रस्थान करती हैं:
गाड़ियों का रद्दीकरण:
1) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12051 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
2) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12052 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
3) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22229 मुंबई सीएसएमटी - मडगांव जंक्शन वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
4) दिनांक 21.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.22230 मडगांव जंक्शन - मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।
नियत स्टेशन के पश्चात गाड़ी का प्रारंभ:
1) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.12619 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मंगलुरु सेंट्रल मत्स्यगंधा एक्सप्रेस की सेवा पनवेल से प्रारंभ की जाएगी।
2) दिनांक 20.08.2025 को प्रारंभ होने वाली गाड़ी सं.10115 बांद्रा टर्मिनस - मडगांव जंक्शन एक्सप्रेस कामन रोड स्टेशन से प्रारंभ की जाएगी और बांद्रा टर्मिनस और कामन रोड स्टेशन के बीच रद्द की गई है।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे इस पर ध्यान दें। असुविधा के लिए खेद है।