गणपति त्योहार - 2025 के लिए तैयारियाँ

गणेश महोत्सव कोंकण क्षेत्र में भक्तिभाव से मनाया जाने वाला एक शुभ और आनंदमय त्योहार है। इस दौरान, हज़ारों भक्त इस दिव्य उत्सव को मनाने के लिए अपने गांव जाते हैं।

कोंकण रेलवे ने संरक्षित, सुगम और सुखद यात्रा सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप गणेश महोत्सव 2025 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए व्यापक व्यवस्था की है।

विशेष रेल सेवाएँ

कोंकण रेलवे बढ़ते यात्री यातायात को ध्यान में रखते हुए, मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और दक्षिण रेलवे के सहयोग से 366 विशेष गाड़ियां चलाएगी। ये रेल सेवाएं उधना, विश्वामित्री, वडोदरा, मुंबई सेंट्रल, मुंबई सीएसएमटी, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, बांद्रा टर्मिनस, दिवा और पनवेल - चिपलूण, रत्नागिरी, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, मडगांव, ठोकुर और एसएमवीटी बेंगलुरु के बीच चलाई जाएगी। 

चिकित्सा व्यवस्था

● राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों के समन्वय से 25 अगस्त, 2025 से खेड़, माणगांव, चिपलूण, संगमेश्वर, कणकवली, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर प्राथमिक चिकित्सा पोस्ट स्थापित की गई हैं, जहाँ पैरा-चिकित्सा कर्मचारी तैनात रहेंगे।

● चिपलूण और रत्नागिरी स्वास्थ्य इकाइयों में किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए चिकित्सा अधिकारी, स्टाफ नर्स और बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपलब्ध रहेंगे।

● स्टेशनों पर चिकित्सा बूथ उपलब्ध रहेंगे।

● आपातकालीन स्थिति के लिए सरकारी अस्पतालों और सूचीबद्ध अस्पतालों से एम्बुलेंस सेवाएं उपलब्ध रहेंगी

यात्री सुविधाएँ

  • सभी भोजन स्टॉलों को निर्देश दिया गया है कि वे गाड़ियों के आगमन एवं प्रस्थान के समय स्टॉल खुले रखें तथा यात्रियों की आवश्यकताओं को पूरा करने हेतु पर्याप्त मात्रा में भोजन एवं अल्पाहार की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
  • बुकिंग कार्यालयों पर विशेष कतार व्यवस्था की गई है। पूर्व-मुद्रित यूटीएस टिकटों की व्यवस्था की जा रही है तथा यूटीएस टिकट जारी करने के लिए पीआरएस काउंटरों का भी उपयोग किया जाएगा।
  • यात्रियों की सहायता के लिए माणगांव, खेड़, चिपलूण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल एवं सावंतवाडी रोड स्टेशनों पर रेल यात्री सहायता केंद्र (आरवाईएसके) स्थापित किए गए हैं जहाँ नियुक्त पर्यवेक्षक यात्रियों की मदद करेंगे।
  • यात्रियों को जानकारी देने हेतु नियमित उद्घोषणाएं की जाएंगी।
  • सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए केआरसीएल और एमएसआरटीसी समन्वय कर स्टेशनों पर आगे की यात्रा हेतु बसों की व्यवस्था करेंगे।
  • अतिरिक्त कर्मचारी तैनात कर यात्रियों को स्वच्छ और सुखद वातावरण उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

सुरक्षा एवं संरक्षा उपाय

● यात्रियों की सुचारू आवाजाही और संरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों और गाड़ियों में भीड़ प्रबंधन के विशेष प्रबंध किए गए हैं।

● यात्रियों की सुगम यात्रा सुनिश्चित करने और उन्हें होने वाली असुविधा को रोकने के लिए स्टेशनों और गाड़ियों में विशेष टिकट जाँच अभियान चलाए जाएँगे।

● यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है और सीसीटीवी कैमरों की चौबीसों घंटे निगरानी की जाएगी।

● यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में कार्य करेंगे।

यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं के साथ ही, स्टेशनों पर गणेश उत्सव की उल्लासपूर्ण भावना को भी विशेष रूप से मनाया जाएगा। यहाँ पूजा सामग्री से सजे हुए स्टॉल, ताज़े फल, फूल और पारंपरिक मिठाइयां उपलब्ध होंगी। स्थानीय कला एवं संगीत प्रस्तुतियों के लिए मंच, आकर्षक सेल्फी पॉइंट, रंग-बिरंगी रंगोलियां और विशेष प्रकाश सज्जा यात्रियों की यात्रा को आनंददायक और उत्साहपूर्ण बनाएंगी।

कोंकण रेलवे सभी यात्रियों से अपील करती है कि वे स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने में सहयोग दें, ताकि सभी के लिए यह त्यौहारों की यात्रा सुरक्षित और आरामदायक बनी रहे। गणेश उत्सव के दौरान सुरक्षित परिचालन, निर्बाध यात्री सुविधाएं और सुगम यात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रयासों को और सशक्त किया गया है। कोंकण रेलवे सुरक्षित, आरामदायक और कुशल यात्रा प्रदान करने के अपने संकल्प पर अडिग है तथा सभी यात्रियों को आनंदमय गणेश उत्सव और सुखद यात्रा की हार्दिक शुभकामनाएं।

सुनील बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी