रो-रो सेवा द्वारा कार परिवहन हेतु पंजीकरण तिथि बढ़ाई गई

कोंकण रेलवे सदैव अपने यात्रियों की सुविधा हेतु नवाचारी एवं ग्राहक-अनुकूल सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहा है। इन्हीं सेवाओं में से एक रोल-ऑन/रोल-ऑफ (रो-रो) कार परिवहन सेवा को ग्राहकों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई है।

गणेशोत्सव 2025 के दौरान यात्रियों द्वारा अधिक सुविधा प्रदान करने के अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे ने पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 22 अगस्त, 2025 कर दिया है। यह पंजीकरण 23 अगस्त, 2025 को कोलाड से प्रारंभ होने वाली पहली रो-रो सेवा के लिए मान्य रहेगा।

“सभी आगामी अधिसूचित रो-रो यात्राओं (दिनांक 24.08.2025 से 11.09.2025 तक) के लिए पंजीकरण यात्रा की निर्धारित तिथि से तीन (3) दिन पूर्व 17:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे (यात्रा की तिथि को छोड़कर)। उदाहरणस्वरूप, यदि किसी रो-रो सेवा का संचालन 01 सितंबर, 2025 को निर्धारित है, तो उस यात्रा हेतु पंजीकरण 28 अगस्त, 2025 को 17:00 बजे तक (यात्रा तिथि को छोड़कर तीन दिन पूर्व) बंद किया जाएगा।

यदि किसी भी अधिसूचित रो-रो यात्रा के लिए पंजीकरण की संख्या अपर्याप्त होती है, तो पंजीकृत ग्राहकों को पंजीकरण की अंतिम तिथि (अर्थात यात्रा की तिथि से तीन दिन पूर्व) को सूचित किया जाएगा। ऐसी स्थिति में, संबंधित सेवा रद्द कर दी जाएगी और ग्राहकों द्वारा जमा की गई पंजीकरण राशि पूर्ण रूप से वापस कर दी जाएगी।

विस्तृत नियम एवं शर्तों तथा पंजीकरण प्रक्रिया के लिए इच्छुक उपयोगकर्ताओं से अनुरोध है कि वे आधिकारिक वेबसाइट www.konkanrailway.com देखें।

सुनील बी. नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी