रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस - 2025 के दौरान विशेष गाड़ियों का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस - 2025 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

1) गाड़ी सं.01125/01126 लोकमान्य तिलक () - मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक () विशेषः

गाड़ी सं.01125 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मडगांव जंक्शन विशेष गाड़ी दिनांक 14/08/2025 (गुरुवार) को 22:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:45 बजे मडगांव जंक्शन पहुँचेगी।

गाड़ी सं.01126 मडगांव जंक्शन-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी दिनांक 15/08/2025 (शुक्रवार) को मडगांव जंक्शन से 13:40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी।

यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, पेण, रोहा, माणगांव, वीर, खेड, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। 

संरचना: कुल 22 एल एच बी डिब्बे: प्रथम श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, द्वितिय श्रेणी वातानुकूलित - 03 डिब्बे, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 07 डिब्बे, शयनयान - 08 डिब्बे, पेंट्री कार - 01, जेनरेटर कार - 02.

2) गाड़ी संख्या 01127/01128 लोकमान्य तिलक () - मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक () विशेष

गाड़ी संख्या 01127 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - मडगांव जंक्शन विशेष दिनांक 16/08/2025 (शनिवार) को 22:15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12:45 बजे मडगांव जंक्शन पहुँचेगी।

गाड़ी संख्या 01128 मडगांव जंक्शन - लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष दिनांक 17/08/2025 (रविवार) को 13:40 बजे मडगांव जंक्शन से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04:05 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुँचेगी। 

यह गाड़ी ठाणे, पनवेल, पेन, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली स्टेशनों पर रुकेगी। 

संरचना: कुल 22 एल एच बी डिब्बे: द्वितिय श्रेणी वातानुकूलित - 01 डिब्बा, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित - 06 डिब्बे, शयनयान - 09 डिब्बे, सामान्य - 04 डिब्बे, एसएलआर – 02.

गाड़ी संख्या 01126 और 01128 की बुकिंग दिनांक 09/08/2025 को सभी यात्री आरक्षण प्रणालियों (पीआरएस), इंटरनेट और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।

उपरोक्त ट्रेनों के ठहराव और समय के लिए कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ।

यात्री कृपया इसे ध्यान दें।

सुनिल नारकर
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी