कोलाड – नांदगांव रोड – वेर्णा मार्ग पर रो-रो कार परिवहन सेवा : पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए, कोंकण रेलवे द्वारा कोलाड से नांदगांव रोड और वेर्णा तक कारों के परिवहन हेतु रोल-ऑन/रोल-ऑफ (रो-रो) सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
पूर्व में पंजीकरण की अंतिम तिथि 18 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई थी। किंतु संभावित ग्राहकों से प्राप्त अनुरोधों के आधार पर, पंजीकरण हेतु अधिक समय उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कोंकण रेलवे ने पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 20 अगस्त, 2025 कर दी है।
यह पहल कोंकण रेलवे के ग्राहकों को सुविधाजनक, कुशल एवं उपभोक्ता-केंद्रित परिवहन समाधान उपलब्ध कराने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। रो-रो सेवा कोंकण मार्ग के प्रमुख गंतव्यों के बीच वाहनों के सुरक्षित एवं निर्बाध आवागमन की सुविधा प्रदान करेगी, जिससे सड़कों पर भीड़भाड़ कम होगी और यात्रा में सुविधा बढ़ेगी।
इच्छुक ग्राहकों से अनुरोध है कि वे बढ़ाई गई अंतिम तिथि 20 अगस्त, 2025 तक अपना पंजीकरण पूर्ण कर लें।
विस्तृत नियम एवं शर्तों तथा पंजीकरण की प्रक्रिया के लिए कृपया कोंकण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.konkanrailway.com देखें।