क्षेत्रीय कार्यालयों सहित पूरे कोंकण रेलवे मार्ग पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कर संविधान दिवस मनाया गया
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा 26 नवंबर, 2025 को संविधान दिवस मनाया गया। इससे भारत के संविधान द्वारा स्थापित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूत बनाया गया।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत मडगांव में श्री सन्तोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे के साथ श्री जोसेफ जॉर्ज, कार्यकारी निदेशक (एस.पी. एंड बी.डी.) / मडगांव और श्रीमती आशा शेट्टी, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक / कारवार की उपस्थिति में भारत के संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। राष्ट्र के संवैधानिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना के साथ इस कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कोंकण रेलवे में संविधान दिवस की गतिविधियों को जारी रखते हुए श्री राजेश एम. भडंग, निदेशक(वित्त) और श्री सुनिल गुप्ता, निदेशक (परिचालन एवं वाणिज्य) ने कॉर्पोरेट कार्यालय/बेलापुर में संविधान प्रस्तावना का सामूहिक पठन किया गया। इसी प्रकार, रत्नागिरी और कारवार क्षेत्र के सभी स्टेशनों और कार्यालयों में भी सामूहिक पठन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी विभागों के कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
पूरे कोंकण रेलवे में व्यापक रूप से संविधान दिवस मनाया गया, इसमें स्टेशनों, क्षेत्रीय कार्यालयों और फील्ड यूनिट्स से कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन ने संवैधानिक मूल्यों, नागरिक जिम्मेदारी और पारदर्शी सार्वजनिक सेवा के प्रति कोंकण रेलवे की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ किया।