RajBhasha Keerti Award 2022

Image removed.

कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान अखिल भारतीय स्तर पर 'ख' क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की श्रेणी के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य करने के लिए दिनांक 14 सितंबर, 2022 को सूरत में आयोजित हिंदी दिवस एवं द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन में भारत के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा जी द्वारा कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी को राजभाषा कीर्ति पुरस्कार- तृतीय स्थान की राजभाषा शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोंकण रेलवे को आठवीं बार यह पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

img2

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, नवी मुंबई द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान पश्चिम क्षेत्र में  'ख' क्षेत्र की नगर राजभाषा कार्यान्वयन समितियों की श्रेणी के अंतर्गत राजभाषा कार्यान्वयन में सराहनीय कार्य करने के लिए 03 मार्च,2023 को शहीद स्मारक भवन, रायपुर में आयोजित राजभाषा सम्मेलन में भारत के माननीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय कुमार मिश्रा जी द्वारा नराकास, नवी मुंबई के सदस्य- सचिव, डॉ.  दीपक त्रिपाठी जी को क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार- द्वितीय स्थान की राजभाषा शील्ड प्रदान कर तथा उप सचिव, नराकास, नवी मुंबई, श्री सदानंद चितले जी को प्रशस्ति प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कोंकण रेलवे विगत पांच वर्षों से नराकास नवी मुंबई का कार्य-संचालन कर रही है। नराकास, नवी मुंबई को अब तक तीन बार कीर्ति पुरस्कार और इस वर्ष क्षेत्रीय राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।