नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 30वीं बैठक संपन्न

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 30वीं बैठक संपन्न

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 30वीं बैठक कोंकण रेल विहार परिसर में दिनांक 21.11.2019 को कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक के प्रारंभ में 'समन्वय' राजभाषा पत्रिका के 26वें अंक का विमोचन किया गया तथा नवी मुंबई, नराकास के सदस्य कार्यालयों के लिए संपन्न विभिन्न हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को अध्यक्ष – नवी मुंबई, नराकास के कर-कमलों से पुरस्कृत किया गया।

नवी मुंबई नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की अध्यक्षता का कार्यभार कोंकण रेलवे को सौंपा गया है। इस समिति में नवी मुंबई क्षेत्र से 56 सरकारी उपक्रम, बैंक एवं अन्य सरकारी कार्यालय शामिल हैं। इस बैठक में अध्यक्ष, श्री संजय गुप्ता जी के साथ डॉ. दीपक त्रिपाठी जी,सदस्य सचिव,नराकास तथा मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी और गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग की ओर से डॉ.सुस्मिता भट्टाचार्य, उप निदेशक (कार्यान्वयन), डॉ. विश्वनाथ झा,उप निदेशक (पश्चिम),श्री राजेश सिंह,केंद्र प्रभारी,केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो तथा विभिन्न सरकारी कार्यालयों, बैंकों तथा उपक्रमों के लगभग 125 प्रतिनिधि उपस्थित थे।

अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि वर्ष 2018-19 के दौरान राजभाषा में सराहनीय कार्य करने के लिए अखिल भारतीय स्तर पर नवी मुंबई, नराकास को पहली बार प्रथम स्थान के "राजभाषा कीर्ति पुरस्कार" से सम्मानित किया गया है। उन्होंने इस उपलब्धि के लिए सभी सदस्य कार्यालयों को हार्दिक बधाई दी।

साथ ही उन्होंने सभी सदस्यों को अपने कार्यालयों में कार्य मूल रूप से हिंदी में करने पर बल दिया। सदस्य सचिव,नराकास तथा कोंकण रेलवे के मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी,डॉ. दीपक त्रिपाठी ने समस्त सदस्य कार्यालयों से शत-प्रतिशत छमाही रिपोर्ट भेजने के लिए धन्यवाद दिए। नराकास के समन्वय हेतु नवी मुंबई, नराकास के Whatsapp ग्रुप के साथ सभी सदस्यों को जुड़ने के लिए भी अनुरोध किया गया।

इस बैठक में गृह मंत्रालय से उपस्थित उप निदेशक(कार्यान्वयन), डॉ.सुस्मिता भट्टाचार्य द्वारा 56 सदस्य कार्यालयों से 30 सितंबर,2019 को समाप्त छमाही प्रगति की प्राप्त रिपोर्टों की समीक्षा की गई। साथ ही उप निदेशक (पश्चिम),डॉ.विश्वनाथ झा,द्वारा सदस्य कार्यालयों को वर्तमान निर्देशानुसार हिंदी में कार्यसाधक ज्ञान प्राप्त सभी कर्मियों को हिंदी पारंगत प्रशिक्षण देने का सुझाव दिया गया। इसी क्रम में केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो के केंद्र प्रभारी, श्री राजेश सिंह द्वारा जिन सदस्य कार्यालयों के कोड, मैनुअल तथा नियमावली का द्विभाषीकरण कार्य शेष है, ऐसी सामग्री हिंदी अनुवाद कराने के लिए केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो को भिजवाने और आगामी हिंदी अनुवाद प्रशिक्षण के लिए कर्मचारियों को नामित कराने के लिए अनुरोध किया गया।

बैठक के अंत में सभी सदस्य कार्यालयों से नराकास की भावी गतिविधियों पर चर्चा करते हुए सुझाव प्राप्त किए गए।

 

L K Verma
Chief Public Relations Officer