गति शक्ति मल्टी मॉडल कार्गो टर्मिनल - कोंकण रेलवे
सभी रेलवे साइडिंग प्रस्तावों का निपटान दिनांक 06.12.2022 के गति शक्ति मल्टी-मॉडल कार्गो टर्मिनल (जीसीटी) - 2022 नीति परिपत्र संख्या 2021/टीसी(एफएम)/18/23 के अनुसार तथा समय-समय पर जारी किए गए सुधार/संशोधनों के अनुसार किया जाता है।
कोंकण रेलवे पर साइडिंग प्रस्तावों को संसाधित करने की प्रक्रिया।