माननीय रेल मंत्री जी ने पणजी (गोवा) में आयोजित समारोह में कोंकण रेल पर विभिन्न सेवाओं का उद्घाटन किया ।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी के कुशल मार्गदर्शन में, कोंकण रेलवे ने कोंकण क्षेत्र के उत्थान हेतु विविध पहल की हैं, जिसमें यात्रा सुखद बनाने हेतु अधिक से अधिक सुविधाएं एवं मालभाड़ा उपयोगकर्ताओं को ग्राहक उत्थान सेवाएं सम्मिलित हैं। माननीय रेल मंत्री महोदय द्वारा प्रारंभ किए गए उपायों में कोंकण रेलवे की लाइन क्षमता बढ़ाने, मार्ग का विद्युतीकरण एवं ग्यारह नए स्टेशनों का निर्माण कार्य आदि शामिल हैं।
कोंकण क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने और कोंकण के लोगों को सभी प्रकार की सहायता प्रदान करने के लिए, माननीय रेल मंत्री जी पणजी (गोवा) में आयोजित समारोह में रिमोट द्वारा निम्नलिखित सेवाओं का उद्घाटन किया है:
1) विलवडे-राजापुर रोड स्टेशन के बीच सौंदल में न्यू हाल्ट स्टेशनः
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी ने सौन्दल क्षेत्र और आसपास के निवासियों की सुविधा के लिए रत्नागिरी जिले में सौंदल हॉल्ट स्टेशन का उद्घाटन किया।
सौन्दल गांव, कोंकण रेलवे के रत्नागिरी जिले में, विलवडे (कि.मी. 250/718) और राजापुर रोड (कि.मी. 267/34 9) के स्टेशनों के बीच है। प्रस्तावित हॉल्ट स्टेशन का आसपास के गांव जैसे ओनी, पाचल, पटवले, सोलवडे, गोठने, यलावन, ओजर, तुलवडे आदि के लगभग 35000 स्थानीय जनसंख्या के लिए उपयोग होगा। प्रस्तावित स्टेशन सौंदल (कि.मी.: 260/420) विलवडे से 9.7 कि.मी. और राजापुर रोड स्टेशन से 6.9 कि.मी. दूरी पर है। माननीय रेल मंत्री जी द्वारा दिनांक 16.10.2015 को साइट पर भूमि पूजन किया गया था। प्रस्तावित हॉल्ट स्टेशन 1.22 करोड़ रूपए राशि के कुल व्यय में पूर्ण किया गया है। कोंकण रेलवे नए स्टेशन का निर्माण कार्य समय पर पूरा करने हेतु सौन्दल निवासियों के सहयोग के लिए हार्दिक धन्यवाद देती है। प्रस्तावित स्टेशन का स्थान 1:260 ट्रैक ढलान के साथ 28 मीटर ऊंचाई के तटबंध पर स्थित है जिसमें 49500 घन मीटर भूमि कार्य शामिल है। सौन्दल हॉल्ट स्टेशन पर निम्नलिखित यात्री सुविधाएं प्रदान की गई हैं .:
-
460मी. X 6मी. का रेल लेवल प्लैटफार्म
-
एक टिकट बुकिंग कार्यालय
-
6मी. x 5मी. आकार के 03 मोड्यूलर शेल्टर
-
पीने के पानी के पेडस्टेल्स – 03
-
पानी आपूर्ति की व्यवस्था सहित एक बोअरवेल
-
सौन्दल हॉल्ट स्टेशन पर गाड़ियों को हाल्ट देने का प्रस्ताव
# 50105/50106 सावंतवाडी-दिवा-सावंतवाडी पैसेंजर
# 50101/50102 रत्नागिरी-मडगांव-रत्नागिरी पैसेंजर
2) ठोकुर स्टेशन पर गुड्स साइडिंग:
ठोकुर क्षेत्र औद्योगिक हब के रूप में उभर रहा है। अपेक्षा के साथ 300 से अधिक + पेट्रो रसायन कारखानों की स्थापना मंगलुरू विशेष आर्थिक क्षेत्र (एन.एस.ई.जेड.) स्थापित किया जा रहा है। इसके अलावा, ओ.एन.जी.सी. मैंगलुरू पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड (ओ.एम.पी.एल.) ने पहले से ही कार्य शुरू किया है। वर्तमान में इन कंपनियों को उचित रेल कनेक्टिविटी के साथ नोट प्रदान किया गया है। इस परिदृश्य में ठोकुर रेलवे साइडिंग बहुत महत्वपूर्ण है।
कोंकण रेलवे ने मंगलोर क्षेत्र से अनुमानित यातायात हेतु सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 1.75 करोड़ रूपए की अनुमानित लागत से ठोकुर स्टेशन पर 370 मीटर के साइडिंग का निर्माण कार्य किया है। कोंकण रेलवे कार्पोरेशन लिमिटेड को इस साइडिंग से प्रति वर्ष 8.0 करोड़ रूपए अर्जन की उम्मीद है।
इस साइडिंग से ले जाने वाली प्रमुख वस्तुएं प्युरिफाइड टेरेफ्थलिक एसिड (पी.टी.ए.), पेट-कोक, सल्फर, बीटुमन, उर्वरक आदि होगी।
आज, माननीय रेल मंत्री जी ने मैंगलुरू शहर और उसके आस-पास के मालभाड़ा उपयोगकर्ताओं के लिए ग्राहक उन्मुख सेवाएं उपलब्ध कराने हतु ठोकुर स्टेशन पर गुड्स साइडिंग का उद्घाटन किया।
3) लांजा, रत्नागिरी, संगमेश्वर तथा खेड में चार भारतीय डाक यात्री आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.) का प्रारंभ
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी ने रेलवे स्टेशन से अधिक दूरी पर स्थित शहर में रहनेवाले तथा जिन स्थानों पर रेलवे स्टेशन नहीं हैं उन यात्रियों के लिए ट्रेन टिकट आरक्षित करने में होनेवाली असुविधा और कठिनाई से बचने के लिए चार भारतीय डाक यात्री आरक्षण प्रणाली (पी.आर.एस.) का उद्घाटन किया। इन चार भारतीय डाक पी.आर.एस. के उद्घाटन से रत्नागिरी क्षेत्र में कुल सात और पूरे कोंकण रेलवे में नौ भारतीय डाक पी.आर.एस. हो जाएंगे।
लांजा डाक कार्यालय लांजा शहर के मुख्य स्थान पर स्थित है। लांजा में स्थित डाक कार्यालय पी.आर.एस. लांजा तालुका के यात्रियों की सेवा में सेवारत होगा। फिलहाल लांजा तालुका में कोई पी.आर.एस. सुविधा उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को टिकट के लिए रत्नागिरी या कणकवली जाना पडता है जो लांजा से 35 और 85 किलोमीटर की दूरी पर है। इसके अलावा यात्री किसी भी गाड़ी का आरक्षण कर सकते हैं जबकि वर्तमान में आडवली और विलवडे स्टेशन पर उपलब्ध कोटा आरक्षण प्रणाली के माध्यम से यह संभव नहीं है।
संगमेश्वर डाक कार्यालय पी.आर.एस. संगमेश्वर शहर के मुख्य स्थान पर स्थित है। यह संगमेश्वर बस स्टेशन से लगभग 500 मीटर और संगमेश्वर रेलवे स्टेशन से 04 कि.मी. की दूरी पर है। संगमेश्वर का यह नया पी.आर.एस.संगमेश्वर तालुका के यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा। वर्तमान में संगमेश्वर और देवरुख के यात्रियों को रत्नागिरी या चिपलूण तक 40 किलोमीटर की दूरी तक यात्रा करनी पड़ती है जो ट्रेन टिकटों की बुकिंग के लिए निकटतम पी.आर.एस. हैं।
रत्नागिरी शहर डाक कार्यालयः रत्नागिरी के प्रधान डाकघर में पी.आर.एस. सुविधा संचालित की जाएगी। यह डाकघर रत्नागिरी शहर के मुख्य बाजार में तथा रत्नागिरी रेलवे स्टेशन से 8.5 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। इससे रत्नागिरी शहर और तालुका के निवासियों को सुविधा होगी। इस पी.आर.एस. सिटी बुकिंग ऑफिस की स्थापना करने से रत्नागिरी की लंबे समय की मांग पूरी होगी। इससे यात्रियों को किसी भी ट्रेन की टिकट बुक करने के लिए सुविधा होगी जबकि रत्नागिरी शहर में स्थित टाऊन बुकिंग एजेंसियों के माध्यम से संभव नहीं है।
खेड डाक कार्यालय खेड शहर के बीच में स्थित है। यह खेड रेलवे स्टेशन से 2.5 कि.मी. की दूरी पर स्थित है। यह डाक कार्यालय पी.आर.एस. खेड शहर के साथ-साथ खेड तालुका के ग्रामीण क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा प्रदान करेगा।
4) एकीकृत - नियंत्रण कार्यालय एप्लीकेशन (सी.ओ.ए.) प्रणाली
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी ने आई.टी. सक्षम गाड़ी परिचालन प्रणाली का उद्घाटन किया है जिसे कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड पर नियंत्रण कार्यालय एप्लीकेशन (सी.ओ.ए.) कहा जाता है।
कोंकण रेलवे पर मौजूदा संचालन और ट्रेन नियंत्रण मॉड्यूल (ओ.टी.) के साथ निर्बाध एकीकरण द्वारा यूनिक मोड्यूल के रूप में भारतीय रेल के नियंत्रण कार्यालय एप्लीकेशन (सी.ओ.ए.) को कार्यान्वित किया गया है और कोंकण रेलवे का गाड़ी नियंत्रण मॉड्यूल (ओ.टी.) जिसमें स्टेशनों पर आई गाड़ियों का वास्तविक समय अपडेट होता है जिससे नियंत्रक चल रही गाडियों पर निगरानी रखकर प्रबंधन कर सकते हैं। कोंकण रेलवे में इसके कार्यान्वयन से भारतीय रेल के सी.ओ.ए. एप्लीकेशन में गाड़ी के आवागमन के अंतिम मार्ग को मैप किया गया है जिससे भारतीय रेल में गाड़ी के पूरे आवागमन का समग्र दृश्य तथा इससे प्राप्त आंकड़े हासिल किए जाते हैं।
ये वह एप्लीकेशन है जो राष्ट्रीय गाड़ी जांच प्रणाली(एन.टी.ई.एस.) को फीड करता है जो यात्रियों के लिए रनिंग गाड़ियों की अद्यतन सूचना उपलब्ध कराता है। सी.ओ.ए. भारतीय रेल की मालभाड़ा संचालन सूचना प्रणाली (एफ.ओ.आई.एस.) और एकीकृत कोचिंग प्रबंधन प्रणाली (आई.सी.एम.एस.) को भी गाड़ी संचालन की जानकारी से जोड़ता है।
5) रोहा-वीर ट्रैक दोहरीकरण और मार्ग विद्युतकरण परियोजनाओं के लिए कोंकण रेलवे के साथ एस.बी.आई., एक्जिम बैंक से 1200 करोड रूपए के आवधिक ऋण के लिए सुविधा करार पर हस्ताक्षर
कोंकण रेलवे मार्ग विद्युतिकरण और रोहा-वीर सेक्शन का दोहरीकरण ये दो परियोजनाएं भारत सरकार द्वारा स्वीकृत हैं। कोंकण रेलवे ने इन परियोजनाओं का कार्य निष्पादन शुरू किया है, जिसपर अब वित्तीय शुल्क सहित 1510 करोड़ रुपए की लागत होगी।
रेल मंत्रालय ने इन परियोजनाओं के लिए वर्ष 2017-18 के बजट में 310 करोड़ रूपए की राशि के लिए मंजूरी दी है। कोंकण रेलवे ने रूपी टर्म लोन फैसिलिटी के जरिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्जिम बैंक के ऋणदाता संघ से 1200 करोड़ रूपए राशि के लिए शेष निधि की व्यवस्था की है। बुनियादी ढांचा परियोजना को 20 वर्ष की संरचित ऋण पद्धति में निधिकृत किया है। कोंकण रेलवे के लिए मैसर्स एस.बी.आई. कॅप्स ऋण व्यवस्था हेतु सलाहकार थे। ऋण करार पर हस्ताक्षर के बाद इस फंड की सुविधा का लाभ अप्रैल, 2017 से उठाया जाएगा।
माननीय रेल मंत्री जी की उपस्थिति में उपरोक्त सुविधा करार पर आज हस्ताक्षर किए गए।