कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा तथा कुडाल और चिपलूण रेलवे स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधाओं का उद्घाटन

Inauguration of Free Wi-Fi facility at 28 Railway Stations and improved Passenger Amenities at Kudal & Chiplun Railway Stations on Konkan Railway

माननीय रेल मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कोंकण रेलवे ने यात्रा अधिक आरामदायक करने के लिए अपने रेलवे स्टेशनों पर अधिक से अधिक यात्री सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल की हैं।

(क) कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधाः

कोंकण रेलवे ने सामुदायिक विकास के लिए निरंतर प्रयास और समर्पित दृष्टिकोण रखते हुए कोंकण क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नि:शुल्क इंटरनेट बैंडविड्थ उपलब्ध कराने के लिए, अपने 28 स्टेशनों पर 2 एमबीपीएस पीयर टू पीयर 24 घंटे निःशुल्क वाई-फाई इंटरनेट बैंडविड्थ प्रावधान के लिए मैसर्स सिसकॉन / जॉयस्टर के साथ करार किया है। कोंकण रेलवे द्वारा अपने यात्रियों के लिए उपलब्ध कराई जा रही यह एक अनोखी सेवा है। माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा दिनांक 21.05.2017 को कुडाल रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में इस सुविधा का उद्घाटन किया गया।

सरकार की डिजिटल इंडिया पहल के क्रम में, मैसर्स सिस्कॉन / जॉयस्टर महाराष्ट्र राज्य में पुणे और मुंबई की शैक्षणिक संस्थानों में जॉयस्पॉट ब्रांड वाई-फाई प्रदान कर रहे हैं और अब अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) गतिविधि के एक भाग के रूप में कोंकण मार्ग पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए निःशुल्क वाई-फाई बैंडविड्थ उपलब्ध कराने का कार्य भी शुरू किया है।

जॉयस्पॉट नि:शुल्क वाई-फाई मोबाइल एप्लिकेशन असीमित अपलोड के साथ 2 एमबीपीएस हाई स्पीड वायरलेस इंटरनेट प्रदान करता है। कोंकण रेलवे स्टेशनों पर उपलब्ध नि:शुल्क वाई-फाई इंटरनेट बैंडविड्थ की मुख्य विशेषताएं निम्नानुसार हैं:

1. यह सुविधा स्टेशन इमारत तथा आस-पास के क्षेत्र मे सीमित रहेगी ।
2. निःशुल्क वाई-फाई का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को जॉयस्पॉट मोबाइल ऍप खोलकर नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर करके वन टाइम पासवर्ड(ओ.टी.पी.) के लिए अनुरोध करना होगा।  
3. प्रारंभिक चरण में पीयर टू पीयर 2 एमबीपीएस गति के साथ कोलाड से मडुरे तक 28 स्टेशनों पर असीमित निःशुल्क वाई-फाई सुविधा उपलब्ध की जाएगी।
4. इस प्रणाली के माध्यम से बड़े स्टेशनों पर लगभग 300 उपयोगकर्ता और छोटे स्टेशनों पर लगभग 100 उपयोगकर्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

 

यह सुविधा कोंकण रेलवे पर यात्रा करने वाले यात्रियों और पर्यटकों को आवश्यक सूचना प्राप्त करने में मदद करेगी और वे रेलवे स्टेशनों पर गाड़ियों का इंतजार करते हुए अपने समय का सद्उपयोग कर सकेंगे। कॉर्पोरेशन की यह पहल स्मार्ट भारत बनाने की दिशा में उठाया गया एक कदम है।

कोंकण रेलवे हमेशा अपने यात्रियों को सुखदायी यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुख-सुविधा प्रदान करने में विश्वास रखती है।

(ख)  कुडाल और चिपलूण रेलवे स्टेशनों पर निःशुल्क उन्नत यात्री सुविधाओं का उद्घाटन

कोंकण रेलवे मार्ग पर चिपलूण और कुडाल दो महत्वपूर्ण स्टेशन हैं, जो क्रमशः लगभग 5000 और 3200 दैनिक यात्रियों के लिए यातायात सुविधा प्रदान करते हैं। कोंकण रेलवे हमेशा अपने यात्रियों की सुखदायी यात्रा के लिए बेहतर यात्री सुख-सुविधा प्रदान करने में विश्वास रखती है। इस को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे ने इन स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का उन्नयन/ नवीकरण किया है।

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी ने कुडाल रेलवे स्टेशन पर उन्नत यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया जिनमें वी.आई.पी.कक्ष का निर्माण कार्य, स्टेशन भवन के प्रवेश द्वार का सुधार कार्य, प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 का विस्तार करना, 12 मॉड्यूलर शेल्टरों के लिए प्रावधान, प्लेटफॉर्म नं.2 के लिए  इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक से प्लेटफॉर्म सरफेसिंग और फुल पेल फेंसिंग, ड्रेसिंग, पैदल ऊपरी पुल के लिए पहुंच सड़क का निर्माण कार्य, प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर बायो-टॉयलेट यूनिट, कुडाल स्टेशन पर शौचालयों का नवीकरण, हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था आदि कार्य शामिल हैं; इन कार्यों की  अनुमानित लागत 108 करोड़ रूपए है।

माननीय रेल मंत्री जी ने चिपलूण रेलवे स्टेशन पर रिमोट के माध्यम से उन्नत यात्री सुख-सुविधाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें स्टेनलेस स्टील बैंच के प्रावधान के साथ प्रतीक्षालय का नवीकरण, प्लेटफार्म नंबर 2 पर 30 मीटर लंबाई का अतिरिक्त कन्वेंशनल शेल्टर, प्लेटफार्मों पर अतिरिक्त कंक्रीट बेंच, दोनों प्लेटफार्मों पर 15 मॉड्यूलर शेल्टर, प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक अतिरिक्त जैव-शौचालय यूनिट, प्लेटफॉर्म नं. 2 पर इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक से प्लेटफॉर्म सरफेसिंग, छत के ऊपर 25 किलोवाट के सौर ऊर्जा संयंत्र का प्रावधान, मौजूदा शौचालयों का नवीकरण, परिसंचारी क्षेत्र की पहुंच सड़कों की मरम्मत आदि कार्य शामिल हैं और इन कार्यों की अनुमानित लागत 192 लाख रुपए है।

 

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer