कोंकण रेलवे पर स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़े का आयोजन

SWACHHTA-Hi-SEWA Pakhwara on Konkan Railway

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में स्वच्छता और सफाई के लिए लगातार संघर्ष किया था। स्वच्छ भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गांधी जी के स्वच्छता आंदोलन का एक संदर्भ बिंदु बन गया है। माननीय रेल मंत्री श्री पियुष गोयल जी के मार्गदर्शन में गांधी जी की इस विरासत को जारी रखने के लिए, कोंकण रेलवे ने रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों की स्वच्छता में बेहतर सुधार लाने के लिए 2 अक्तूबर,2018 को महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की।

कोंकण रेलवे ने अपने मार्ग पर 15 सितंबर,2018 से 02 अक्तूबर, 2018 तक आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के दौरान विभिन्न गतिविधियां आयोजित कीं। सभी कोंकण रेलवे अधिकारियों और कर्मचारियों ने बड़े उत्साह के साथ स्वच्छता गतिविधियों में भाग लिया ।

कोंकण रेलवे पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा,कोंकण रेलवे केअध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री.संजय गुप्ता,द्वारा अधिकारी और कर्मचारी के साथ कोंकण रेलवे कॉलोनी, नेरूल और कोंकण रेलवे मार्ग के सभी स्टेशनों पर स्वच्छता प्रतिज्ञा लेने के साथ शुरू हुआ। साथ ही रेलवे कॉलोनी और कोंकण रेलवे स्टेशनों पर श्रमदान किया गया था।

स्वच्छ संवाद, साफ-सफाई जागरूकता कार्यक्रम जैसे नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता पर जागरूकता लाने के लिए स्टेशनों में स्कूल के छात्रों के लिए चित्र‍कला प्रतियोगिता आयोजित की गई। रत्नागिरी और मडगांव  स्टेशनों में मशीनीकृत सफाई हेतु कार्यशालाएं आयोजित की गईं। रत्नागिरी में ठेके पर मजदूरों के लिए "प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना" के तहत नामांकन करने के लिए रत्नागिरी में एक जागरूकता तथा पंजीकरण अभियान आयोजित किया गया जिसमें ज़ोनल ठेकेदार, पी-वे और गैर पी-वे ठेकेदार, स्टेशन गृह व्यवस्था ठेकेदार और रनिंग रूम ठेकेदारों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कोच, रनिंग रूम और हेल्थ यूनिट में एंटी लिटरिंग नोटिस प्रदर्शित की गई थी।

स्वच्छ स्टेशन - कोंकण रेलवे के अधिकारियों और उनके पर्यवेक्षकों, कर्मचारियों द्वारा सफाई ठेकेदारों, विक्रेताओं और स्टेशन कर्मचारियों के साथ सभी स्टेशनों, समपार फाटकों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाया गया ।

स्वच्छ रेलगाड़ी - गाड़ियां के साथ भोजनयान  और आधार रसोईघर कि  गहन सफाई का कार्य किया गया। यात्रियों को परोसा जाने वाला भोजन स्वच्छता के साथ तैयार किया जा रहा है यह सुनिश्चित करने के लिए कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने भोजन यानों का निरीक्षण किया । कोंकण रेलवे मार्ग पर सफ़र करनेवाले  यात्रियों‍ से इस संदर्भ में प्रतिक्रिया ली गई।

सामुदायिक दिवस / सेवा दिवस - स्टेशन परिसर के आसपास के क्षेत्रों में अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा श्रमदान किया गया । स्वच्छता अभियान में गैर सरकारी संगठनों, एन.एस.एस. इकाइयों और स्कूलों तथा कॉलेजों के छात्रों  द्वारा‍ सक्रिय रूप से योगदान दिया गया ।

स्वच्छ परिसर -अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रेलवे निवास ,विश्राम-कक्ष और छात्रावासों में स्वच्छता अभियान चलाए गए। कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता जी ने भी स्टेशनों पर स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए अभियान में भाग लिया। कोंकण रेलवे मार्ग पर स्वच्छ और हराभरा परिसर बनाए रखने के लिए एक पहल के रूप में वृक्षारोपण अभियान चलाया गया ।

स्वच्छ आहार - कोंकण रेलवे के स्टेशनों पर सभी स्टालों में सफाई सुनिश्चित करने के लिए गहन अभियान चलाया गया है। स्वच्छ और स्वास्थप्रद भोजन सुनिश्चित करने के लिए सभी खान-पान स्टॉलों, आधार रसोईघरों  में रेलवे अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किए गए ।

स्वच्छ नीर - यात्रियों के लिए स्वच्छ नीर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी पानी वितरण  प्रणालियों स्टेशनों, कार्यालयों, रेलवे कॉलोनियों के जल आपूर्ति स्रोतों पर गहन स्वच्छता अभियान चलाए गए और निरीक्षण किए गए।

स्वच्छ प्रसाधन - शौचालयों और स्नान  की सफाई सुनिश्चित करने के लिए सभी स्टेशनों पर एक विशेष अभियान चलाया गया ।

कोंकण रेलवे हमेशा अपने यात्रियों की यात्रा सुखद बनाने के लिए प्रयास करती है।"स्वच्छता ही सेवा" अभियान को सफल बनाने के लिए सभी यात्रियों, छात्रों, एन.जी.ओ. द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान के लिए धन्यवाद।

L K Verma
Chief Public Relations Officer