कोंकण रेलवे पर 'विशेष अभियान 2.0'
15 अगस्त, 2021 को माननीय प्रधान मंत्री के भाषण से प्रेरित होकर, भारत सरकार ने सितंबर-अक्टूबर 2021 के दौरान विशेष अभियान-2011 की शुरुआत की, जिसमें चारों ओर स्वच्छता, कार्य लंबित न रखने और कार्यस्थलों पर कार्य-संस्कृति में सुधार लाने पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेष अभियान 2.0 के अनुरूप, रेल मंत्रालय ने देश भर में भारतीय रेल की व्यापकता को ध्यान में रखते हुए अपने कामकाज के सभी क्षेत्रों में अपने लिए विस्तृत दायरा निर्धारित किया है।
उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए, कोंकण रेलवे ने विशेष अभियान 2.0 के तहत अपने पूरे मार्ग पर स्वच्छता अभियान चलाया, जिसमें ट्रेनों, रेलवे स्टेशनों और कार्यस्थलों पर समग्र स्वच्छता के लिए जोर दिया गया। स्वच्छ ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए, कोंकण रेलवे ने रत्नागिरी में 350 केडब्ल्यूपी का सौर ऊर्जा संयंत्र, मडगांव में 180 केडब्ल्यूपी, चिपलूण, कणकवली और कुडाल में 25 केडब्ल्यूपी, सावंतवाड़ी और करमाली में 20 केडब्ल्यूपी, थिविम और उडुपि में 7 केडब्ल्यूपी और खेड़, चिपलून और कणकवली स्टेशनों पर प्रत्येक में 2 केडब्ल्यूपी के सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए हैं।
स्वच्छता निरंतर चलने वाली गतिविधि है और कोंकण रेलवे न केवल स्वच्छ रेलवे बल्कि अपने यात्रियों के लिए स्वच्छ, स्वास्थ्यकर और स्वस्थ वातावरण में प्रदान करने पर भी विश्वास करती है।