कोंकण रेलवे स्टेशनो पर मुफ्त वाई-फाई सेवा के लिए
“रेल-वाई.फाई.” से कनेक्ट करने के लिए प्रक्रिया
- अपने डिवाइस पर वाई-फाई स्विच ऑन करें.
- वाई-फाई नेटवर्क का चयन करें – “रेल-वाई-फाई”
- अपना ब्राउज़र खोलें.
- रेल वायर पोर्टल में अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें.
- एस.एम.एस. पर वन टाइम पासवर्ड (ओ.टी.पी.) मिल जाएगा.
- लॉग इन – हॅफी सर्फिंग.