महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे पर विशेष सफाई अभियान
महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे पर विशेष सफाई अभियान
2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे द्वारा अपने मार्ग पर कोलाड से ठोकुर तक सभी स्टेशनों पर और कर्मचारियों के आवासीय कालोनियों में श्रमदान के माध्यम से एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। कोंकण रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य बड़े पैमाने पर श्रमदान में भाग लेंगे। कोंकण रेलवे अपने स्टेशनों पर सफाई के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए स्थानीय स्कूल के बच्चों और स्वयंसेवकों को शामिल करेगी।
कोंकण रेलवे अधिकारियों को अभियान का संचालन करने के लिए कोंकण रेलवे आवासीय कालोनियों में और प्रमुख स्टेशनों पर नामित किया गया है।यहां तक कि कोंकण रेलवे महिला ‘सांस्कृतिक और सामाजिक सेवा संघ ‘के सदस्य भी इस अभियान में भाग लेंगे।
ट्रेन में और पेंट्री की सफाई पर निगरानी रखी जाएगी। स्टेशनों पर खान-पान ठेकेदार और स्टालों को भी सफाई अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा और अभियान में शामिल किया जाएगा।
यात्रियों को सफाई अभियान के पैम्फलेट वितरित किए जाएंगे। सभी स्टेशनों पर सफाई अभियान के संबंध में नियमित घोषणाएं की जाएंगी। स्टेशन परिसर में कचरा फेंकने पर जुर्माना किया जाएगा। मीडिया को भी सभी यात्रियों को कचरा न करने और अपने स्टेशनों को स्वच्छ रखने में कोंकण रेलवे को सहयोग देने का निवेदन करके इसमें भाग लेने का अनुरोध है।