माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तावित खारेपाटण स्टेशन के लिए शिलान्यास
कोंकण रेलवे मार्ग पर प्रस्तावित खारेपाटण स्टेशन की घोषणा करने के साथ माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा खारेपाटण स्टेशन के लिए शिलान्यास करने से खारेपाटण तथा इसके आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का सपना साकार हो जाएगा। यह कोंकण क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से देखा हुआ सपना था।
यह प्रस्तावित स्टेशन सिंधुदूर्ग जिले के कणकवली तालुका में राजापुर और वैभववाडी के बीच कि.मी. 275/700 पर स्थित है। इस स्टेशन के निर्माण कार्य की कुल लागत 14.0 करोड़ रूपए होगी तथा इसे लगभग 24 महीनों में पूरा किया जाएगा। इस स्टेशन के कार्यान्वित होने से सिंधुदूर्ग और रत्नागिरी जिले के कणकवली, वैभववाडी, देवगड और राजापुर इन चार तालुकाओं के लगभग 70 गांवों को इसका लाभ प्राप्त होगा। इस नए स्टेशन का निर्माण आसपास के गांवों के बीच संचार और कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में भी सहायक होगा जो इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा।