सावंतवाडी टर्मिनस - कोंकण क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान
सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाडी के आसपास रहने वाले लोग विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को कम करने तथा इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस का दिनांक 27.06.2015 को भूमि पूजन किया गया था। माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा भूमि पूजन समारोह के दौरान यह घोषणा की गई थी कि सावंतवाडी टर्मिनस का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा।
कोंकण रेलवे ने इस आश्वासन को ध्यान में रखते हुए 11.42 करोड़ रूपए की कुल लागत से सावंतवाडी टर्मिनस के प्रथम चरण का कार्य पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस के पहेले चरण का उद्घाटन उनके करकमलों द्वारा दिनांक 19.06.2016 को किया गया । इनमें शेड सहित नया प्लेटफार्म, एफ.ओ.बी. और दो अतिरिक्त लाइनों के कार्य भी शामिल हैं। टर्मिनल प्लैटफॉर्म पर टी स्टॉल, वॉटर पोस्ट, घोषणा प्रणाली उपलब्ध कराई गई है और इसे सी.सी.टी.वी.निगरानी के तहत कवर भी किया गया है। उपरोक्त के अलावा, हमारे महत्वपूर्ण यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन, डाकघर तथा अतिरिक्त मॉड्यूलर शेल्टरों में पी.आर.एस. सुविधाएं पहले से उपलब्ध करायी गयी हैं।
वर्तमान में सावंतवाडी स्टेशन पर दोनों अप तथा डाउन दिशा में निम्नलिखित गाड़ियों को हॉल्ट दिए गए हैं:
1. 10103/10104 मांडवी एक्सप्रेस
2. 10111/10112 कोंकण कन्या एक्सप्रेस
3. 11085/11086 मडगांव – एल.टी.टी.डबल डेकर एक्सप्रेस
4. 16335/16336 गांधीधाम – नागरकोइल एक्सप्रेस
5. 12201/12202 एल.टी.टी. - कोचुवेली गरीब रथ एक्सप्रेस
6. 12431/12432 त्रिवेंद्रम राजधानी एक्सप्रेस
7. 12741/12742 वास्को - पटना एक्सप्रेस
8. 22149/22150 पुणे - एर्नाकुलम एक्सप्रेस
9. 50101/50102 मडगांव - रत्नागिरी यात्री गाड़ी
सावंतवाड़ी स्टेशन पर निम्न गाड़ियों का प्रस्थान तथा आगमन होता है:
1. 11003/11004 दादर - सावंतवाडी राज्यरानी एक्सप्रेस
2. 50105/50106 दिवा - सावंतवाडी यात्री गाड़ी
3. 50107/50108 मडगांव - सावंतवाडी यात्री गाड़ी
सावंतवाडी स्टेशन पर प्रतिदिन 950 से अधिक यात्रियों की आवाजाही को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए पास के स्टेशनों पर भी अस्थायी हॉल्ट उपलब्ध कराए जाने से उपर्युक्त उल्लिखित गाड़ियों के हॉल्ट पर्याप्त माने गए हैं। इसके अलावा, सावंतवाडी से अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कोंकण रेलवे ने त्योहार तथा ग्रीष्मकालीन / शीतकालीन मौसम के दौरान विशेष गाड़ियां भी चलायी जाती है और सावंतवाडी से होकर जाने वाली इन विशेष गाड़ियों के लिए भी हॉल्ट दिए गए हैं।
साथ ही, फेस-II के निर्माण कार्य में ट्रेन वॉटरिंग व्यवस्था, टर्मिनल बिल्डिंग और पहुंच सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है।यह कार्य कुल अतिरिक्त लागत 9.05 करोड़ रूपए में पूरा किया जाएगा।
इसके अलावा, सिंधुदुर्ग जिले के माननीय पालकमंत्री श्री दीपक केसरकर द्वारा घोषणा की गई है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा होटल बजट विकसित किया जाएगा।
द्वितीय चरण का निर्माण कार्य पूरा होने के पश्चात उक्त द्वारा यह देखा जा सकता है कि सावंतवाडी के लोगों ने जो सपना लंबे समय से संजोया था वह पूरा हो जाएगा। अपने महत्वपूर्ण यात्रियों की यात्रा आरामदायक बनाने तथा ग्राहक संतुष्टि को सुनिश्चित करने के लिए कोंकण रेलवे बेहतर सुविधाएं और रियायतें प्रदान करने में विश्वास रखती है।