श्री संजय गुप्ता की कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति
श्री संजय गुप्ता, पूर्व - इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकॅनिकल इंजीनियर्स(आई.आर.एस.एम.ई.)के अधिकारी को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।
उनकी पदोन्नति से पहले, वे 30 सितंबर, 2013 से कोंकण रेलवे के निदेशक (परिचालन एवं वाणिज्य) के रूप में कार्यरत थे और पिछले अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की सेवानिवृत्ती के बाद 24 नवंबर, 2015 से अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड का कार्यभार संभाल रहे हैं।
श्री संजय गुप्ता जी ने रेलवे में कई प्रतिष्ठित पदभार संभालने के साथ-साथ सौंपे गए विभिन्न कार्य किए हैं और उन्हें भारतीय रेलवे पर यांत्रिक अधिकारी के रूप में 30 वर्षों से अधिक समय का कुशल अनुभव है।
कोंकण रेलवे में उनकी निदेशक (परिचालन एवं वाणिज्य) के रूप में पोस्टिंग से पहले, उन्होंने कोंकण रेलवे पर मुख्य यांत्रिक इंजीनियर के रूप में भी कार्य किया है। उन्होंने कोंकण रेलवे पर कार्य के सभी क्षेत्रों में अत्यधिक सुधार लाए हैं, विभिन्न स्तरों पर सभी ने इसकी सराहना की है तथा कोंकण रेलवे को नई ऊंचाइयों और सफलता के पथ पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभाई है। वे कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त अब तक के सबसे कम उम्र के अधिकारी हैं।