माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस फेस-II को मंजूरी
सावंतवाडी टर्मिनस की सुविधा उपलब्ध होना यह सावंतवाडी तथा आस-पास के गांव वालों का एक लंबे समय से देखा हुआ सपना था। इसे ध्यान में रखते हुए सावंतवाडी टर्मिनस के फेस-I का भूमि पूजन दिनांक 27/06/2015 को माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सावंतवाडी के पालक मंत्री माननीय श्री दीपक केसरकर, माननीय सांसद श्री विनायक राऊत तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया था। सावंतवाडी टर्मिनस फेस-I का निर्माण कार्य 11.42 करोड़ रुपए की लागत में पूरा किया गया।
सावंतवाडी महत्वपूर्ण टर्मिनस होने से इसकी यातायात सुविधा बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्य चुनौतीपूर्ण था अपितु इसे एक वर्ष के भीतर पूरा किया गया। इसका उद्घाटन माननीय रेल मंत्री द्वारा दिनांक 19/06/2016 को मडगांव से रिमोट कंट्रोल के जरिए किया गया।
सावंतवाड़ी टर्मिनस में सुविधाएं बढ़ाने के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा फेस-II निर्माण कार्य के लिए 8.15 करोड़ रूपए लागत की मंजूरी दी है। फेस- II में विभिन्न सुविधाएं जैसे टर्मिनस बिल्डिंग के साथ टिकट खिड़की, प्रतीक्षालय, सावंतवाडी नगर की ओर का सर्कुलेटिंग एरिया, नए प्लेटफॉर्म से लगी हुई नई पहुंच सड़क में ड्राइव-इन सुविधाएं और ट्रेन वॉटरिंग व्यवस्था भी शामिल हैं।
उपरोक्त विवरण से यह देखा जा सकता है कि सावंतवाडी टर्मिनस पूरा होने से न केवल सावंतवाडी और आस-पास के गांव वालों की आकांक्षाएं पूरी होगी बल्कि इसी समय इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा चूंकि महाराष्ट्र राज्य सरकार द्वारा सिंधुदुर्ग जिले को पर्यटन जिले के रूप में घोषित किया गया है।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी के कुशल नेतृत्व में कोंकण रेलवे अपने मार्ग पर लोगों की आकांक्षाएं पूरी करने के लिए निरंतर प्रगति की ओर तेजी से बढ़ रही है। यह विशेष रूप से कोंकण क्षेत्र और समग्र रूप से राष्ट्र के विकास और प्रगति में मददगार साबित होगी।