माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु और माननीय मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, श्री देवेंद्र फडणवीस जी की उपस्थिति में चिपलूण से कराड तक नई रेलवे लाइन निर्माण कार्य के लिए मैसर्स शापूर्जी पालोंजी कॉ.प्रा.लि.(एस.पी.सी.पी.एल.) के साथ समझौता ज्ञापन पर कोंकण रेलवे के
12.08.2016
माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी के नेतृत्व में यह प्रस्ताव रेल मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार की संयुक्त कल्पना थी और आखिरकार कोंकण रेलवे के पी.पी.पी. भागीदार के रूप में शापूर्जी पालोंजी कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड (एस.पी.सी.पी.एल.) के सहयोग से यह कल्पना साकार हो रही है।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने का कार्यक्रम 14 अगस्त, 2016 को 10:30 बजे सह्याद्री गेस्ट हाउस, मुंबई में आयोजित किया जाएगा जिसमें माननीय मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र, श्री देवेंद्र फडणवीस, माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु, माननीय भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्री, श्री अनंत गीते जी के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
हालांकि, वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बांदल हाई स्कूल, बहादुर शेख नाका, चिपलूण में समानांतर समारोह भी आयोजित किया गया है जिसमें स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों के साथ श्री बी.बी.निकम, क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, रत्नागिरी वीडियो कांफ्रेंसिंग समारोह में उपस्थित रहेंगे। इस परियोजना का विवरण मीडिया को कार्यक्रम स्थल पर दिया जाएगा।