माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तावित आचिर्णे स्टेशन के लिए शिलान्यास

HON'BLE MINISTER FOR RAILWAYS SHRI SURESH PRABHU LAYS THE FOUNDATION STONE FOR PROPOSED ACHIRNE STATION


दिनांक: 20/08/2016

 


सिंधुदूर्ग जिले में आचिर्णे गांव के आस-पास रहने वाले लोग कई असुविधाओं तथा विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेल मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के सपने को साकार करने के लिए माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा आचिर्णे में नए स्टेशन का शिलान्यास किया गया।

 

यह प्रस्तावित नया स्टेशन सिंधुदुर्ग जिले में कोंकण रेलवे के वैभववाडी और नांदगांव स्टेशनों के बीच कि.मी.  292/250 - 293/450 पर स्थित है। इस नए स्टेशन से वैभववाडी से 9.02 किलोमीटर और नांदगांव से 6.58 किलोमीटर के लिए वर्तमान में 15.60 किलोमीटर से इन स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी। यह स्टेशन 12.55 करोड़ रुपए की कुल लागत में निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन कार्यान्वित होने से आचिर्णे, टेंबवाडी, गडमठ, कांबले और कुर्डूवाडी गांवों को सुविधा प्रदान होगी। वर्तमान में आचिर्णे के यात्रियों को मुंबई, गोवा आदि स्थानों पर जाने के लिए उन्हें वैभववाडी या नांदगांव रेलवे स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके लिए सीधी कनेक्टिविटी न होने से उनको टैक्सी/बस दोनों से सड़क पर बहुत यात्रा करनी पड़ती है। प्रस्तावित आचिर्णे  स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाएं जैसे प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, चालू टिकट बुकिंग काउंटर, कवर किए गए प्लेटफॉर्म शेल्टर आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।

इस स्टेशन के निर्माण से निकटतम क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी जिससे आस-पास के गांवों में संचार व्यवस्था के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा और आचिर्णे के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। कोंकण रेलवे हमेशा अपने महत्वपूर्ण यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं जैसे आरामदायी, सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वास रखती है।

वैभववाडी और नांदगांव के बीच 15.60 किलोमीटर के ब्लॉक सेक्शन दो भागों में विभाजित होने से कोंकण रेलवे पर परिचालन और थ्रुपुट में सुधार होगा।

                                              

Siddheshwar Telugu
GM (Admin) & CPRO / KRCL