माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तावित कलबणी स्टेशन के लिए शिलान्यास
रत्नागिरी जिले में कलबणी गांव के आस-पास रहने वाले लोग कई असुविधाओं तथा विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेल मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के सपने को साकार करने के लिए माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा कलबणी में नए स्टेशन का शिलान्यास किया गया।
यह प्रस्तावित नया स्टेशन रत्नागिरी जिले में कोंकण रेलवे के खेड और दिवाणखवटी स्टेशनों के बीच कि.मी. 90/28 - 91/45 पर स्थित है। इस नए स्टेशन से खेड से 10.27 किलोमीटर और दिवाणखवटी से 7.38 किलोमीटर के लिए वर्तमान में 17.7 किलोमीटर से इन स्टेशनों के बीच की दूरी कम होगी। यह स्टेशन 9.55 करोड़ रुपए की कुल लागत में निर्माण किया जाएगा। यह स्टेशन कार्यान्वित होने से कलबणी बुद्रुक, कलबणी खुर्द, उदले, चिंचवली और कर्टेल गांवों को सुविधा प्रदान होगी। वर्तमान में कलबणी के यात्रियों को मुंबई, गोवा आदि स्थानों पर जाने के लिए खेड या दिवाणखवटी रेलवे स्टेशनों पर निर्भर रहना पड़ता है। इसके लिए सीधी कनेक्टिविटी न होने से उनको टैक्सी/बस दोनों से सड़क पर बहुत यात्रा करनी पड़ती है। प्रस्तावित कलबणी स्टेशन पर विभिन्न यात्री सुविधाएं जैसे प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, चालू टिकट बुकिंग काउंटर, कवर किए गए प्लेटफॉर्म शेल्टर आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
इस स्टेशन के निर्माण से निकटतम क्षेत्रों के विकास में मदद मिलेगी और आस-पास के गांवों में संचार व्यवस्था के साथ कनेक्टिविटी में सुधार होगा जो कलबणी के आस-पास रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ा वरदान साबित होगा। कोंकण रेलवे हमेशा अपने महत्वपूर्ण यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं जैसे आरामदायी, सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वास रखती है।
खेड और दिवाणखवटी के बीच 17.7 किलोमीटर के ब्लॉक सेक्शन दो भागों में विभाजित होने से कोंकण रेलवे पर परिचालन और थ्रुपुट में सुधार होगा।