माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ गोरेगांव रोड हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए शिलान्यास
दिनांक 21.08.2016
रायगड जिले के गोरेगांव में तथा उसके आस-पास रहनेवाले लोग असुविधाओं और कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, इसे ध्यान में रखते हुए उन्हें कोंकण रेलवे मार्ग पर आरामदायी यात्रा करने के लिए माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ गोरेगांव रोड हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए शिलान्यास किया गया है।
कोंकण रेलवे के माणगांव और वीर स्टेशनों के बीच रायगड जिले में कि.मी.40/35- 41/46 पर गोरेगांव रोड हॉल्ट स्टेशन स्थित है, जिसका कुल लागत 12.12 करोड़ रुपए की राशि से एक संपूर्ण क्रॉसिंग स्टेशन के रूप में निर्माण किया जाएगा। अपग्रेड किए गए गोरेगांव रोड स्टेशन पर विभिन्न अतिरिक्त यात्री सुविधाएं जैसे प्लेटफॉर्म, वेटिंग हॉल, चालू टिकट बुकिंग काउंटर, कवर किए गए प्लेटफॉर्म शेल्टर आदि सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगी।
कोंकण रेलवे हमेशा अपने महत्वपूर्ण यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं जैसे आरामदायी, सुरक्षित और सुखद यात्रा के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराने में विश्वास रखती है।
माणगांव और वीर के बीच 16.58 किलोमीटर के ब्लॉक सेक्शन दो भागों में विभाजित होने से कोंकण रेलवे पर परिचालन और थ्रुपुट में सुधार होगा।