माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा 17 स्थानकों के लिए आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली मडगांव में सेंट्रल कंट्रोल रूम के उद्घाटन

HON'BLE MINISTER FOR RAILWAYS SHRI SURESH PRABHU Inaugurates IP based Video Surveillance System for 17 stations and Central Control room at Madgaon and Lays Foundation Stone for ROB at LC-47, Davorlim

 माननीय  केंद्रीय रेलवे  मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी  द्वारा  17 स्थानकों के लिए आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली मडगांव में सेंट्रल कंट्रोल रूम के उद्घाटन के साथ ही दावोर्लीम में एलसी -47आरओबी (ऊपरी पूल) के लिए आधारशिला रखी जाएगी
रेलवे के माननीय मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने मडगाव में 17 स्थानकों और सेंट्रल कंट्रोल रूम के लिए आईपी आधारित वीडियो निगरानी प्रणाली का उद्घाटन किया और आज मडगाव में आयोजित एक समारोह में एलसी -47, दावोर्लीम  में आरओबी (ऊपरी पूल) के लिए आधारशिला रखी जाएगी।मडगाव में 17 स्थानकों और केंद्रीय नियंत्रण कक्ष के लिए वीडियो निगरानी प्रणाली भी बिठाई जाएगीI
 रत्नागिरी क्षेत्र में कोलाड (KOL), माणगांव (MNI), खेड (KHED), चिपलून (CHI), रत्नागिरी (RN), कणकवली (KKW), कुडाल (KUDL), सिंधुदुर्ग (SNDD) और सावंतवाड़ी (SWV) 9 स्थानकों तथा कारवार क्षेत्र में पेरनेम (PRN), करमाली (KRMI), काणकोणा (CNO), कारवार (KAWR), गोकर्ण (GOK), भटकल  (BTJL), उडुपी (UD) और सूरतकल(SL) (8 स्थानकों ) पर  आईपी ​​आधारित सीसीटीवी निगरानी प्रणाली 17 स्थानकों पर कोंकण रेल मार्ग पर उपलब्ध कराई जाएगी ।

स्थानक  के प्रवेश द्वार, लॉबी, प्लेटफार्मों, टिकट बुकिंग काउंटर आदि को कवर करने के लिए प्रत्येक स्टेशन पर 30 दिनों के लिए रिकॉर्डिंग सुविधा वाले नेटवर्क वीडियो रिकॉर्डर (एनवीआर) के साथ फिक्सड डोम प्रकार और फिक्स्ड बॉक्स प्रकार के कैमरों के 12 से 16 नोड्स दिए जाते हैं।  "स्वच्छता की निगरानी के लिए इन स्थानकों पर एसडी के कमरे में एलईडी मॉनिटर प्रदान किया गया है। इन स्थानकों की सुरक्षा निगरानी के लिए 9 आरपीएफ चौकी पर एक अतिरिक्त 21 "एलईडी मॉनिटर प्रदान किया गया है।

मडगाव में सीसीटीवी कंट्रोल रूम को 19 डिस्प्ले के साथ 42 "एलईडी डिस्प्ले स्क्रीन दिखाए गए हैं जो 17 स्टेशनों के ऊपर कैमरे दिखा रहे हैं और मडगांव (MAO) और थिविम (THVM) के मौजूदा सीसीटीवी सिस्टम भी एक उच्च गति का उपयोग कर मडगाव  में नियंत्रण केंद्र से जुड़े हैं समर्पित ओएफसी नेटवर्क मडगांव में इस कंट्रोल सेंटर को सुरक्षा और स्वच्छता पर नजर रखने के लिए 24x7 का जनसंपर्क किया जायेगा और संबंधित आरपीएफ और स्थानकों के कर्मचारियों को जानकारी जाएगी।  

(ऊपरी पूल)आरओबी एलसी -47,  दावोर्लीम
गोवा और कोकण रेलवे सरकार ने दक्षिण गोवा जिले के मडगाव शहर के चारों ओर 50:50 लागत साझाकरण आधार पर विभिन्न स्तर के क्रॉसिंग पर रोड ओवर ब्रिज (ऊपरी पूलों) का निर्माण करने पर सहमती जताई गई है।
दावोर्लीम  और रवान्फोंड  रोड के बीच स्थित यह  क्रॉसिंग संख्या 47 एक व्यस्त गेट में से एक है और 4 रेलवे पटरियों में सड़क कटौती है जिसमें मडगांव-बाल्ली केआर, दक्षिण पश्चिम रेलवे लाइन की मडगाँव-चांडोर लाइन और डिब्ब्बे के रखरखाव के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले दो ट्रैक शामिल हैं। इस सड़क के इस्तेमाल के लिए लगातार लंबे समय तक इंतजार करना पड़ता है। जनता के लिए राहत के रूप में, गोवा और कोंकण रेलवे सरकार 50/50 लागत साझेदारी के आधार पर सभी चार रेलवे पटरियों को कवर करने वाली स्टील और कंक्रीट कंपोजिट गर्डर्स का इस्तेमाल करते हुए आरओबी (ऊपरी पूलों) बनाने का निर्णय  लिया गया है।
प्रस्तावित 490 मीटर लंबा पुल का निर्माण मौजूदा सड़क के साथ किया जा रहा है और भूमि के क्षेत्र को कम करने के लिए, दृष्टिकोणों के लिए "प्रबलित पृथ्वी" तटबंध की नवीनतम तकनीक का उपयोग करने का प्रस्ताव है। इस तकनीक के कारण मौजूदा सड़क के साथ केवल 4700 वर्गमीटर भूमि का अधिग्रहण किया जाना चाहिए, जहां कोई संरचना या भवन नहीं हैं। आरओबी की कुल अनुमानित लागत 28.24 करोड़ होगी  ।
                                                                   

(एल के वर्मा)
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी