पूजा / दिवाली समारोह के दौरान कोंकण रेलवे पर विशेष रेलगाड़ियों का आयोजन

RUNNING OF SPECIAL TRAINS ON KONKAN RAILWAY DURING POOJA / DIWALI FESTIVAL

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
पश्चिम रेलवे के समन्वय से पूजा / दीवाली महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त गर्मी को ध्यान में रखते हुए  कोंकण रेलवे मार्ग पर अहमदाबाद और मंगलूरु जंक्शन के बीच विशेष किराये पर विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण नीचे दिए गए हैं: -

गाड़ी संख्या 09416/09415 अहमदाबाद- मंगलूरु जंक्शन (साप्ताहिक) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी : -

गाड़ी संख्या 09416 अहमदाबाद - मंगलूरु जंक्शन विशेष किराए पर चलाई  जानेवाली विशेष गाड़ी अहमदाबाद से सुबह 09:30बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर 14:00 बजे मंगलूरु जंक्शन पहुंचेगी। यह गाडी (मंगलवार) 11, 18 और 25 अक्टूबर 2016 को चलाई जाएगी।

 गाड़ी संख्या 09415 मंगलूरु जंक्शन - अहमदाबाद विशेष किराए पर विशेष गाड़ी चलाई  जानेवाली  मंगलूरु जंक्शन से दोपहर 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन शाम19:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह गाड़ी (बुधवार) 12,19 और26अक्टूबर 2016 को चलाई जाएगी।  

  यह गाड़ी नडियाद जं ,आणंद जंक्शन, वडोदरा जं , भरूच जंक्शन, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमठा, भटकल, मुकाम्बिका रोड बैन्दूर ,कुंदापुर, उडुपि, मुल्की और सुरतकल इन स्थानकों पर रुकेगी। इस गाड़ी में 15 डिब्बे होंगे।

यात्रियों से अनुरोध है कि इन सेवाओं का लाभ उठायेI

                                                       

(L. K. Verma)
Chief Public Relations Officer