पुजा / दिवाली विशेष रेलगाड़ियों का विस्तार
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! पश्चिम रेलवे के समन्वय से पूजा / दिवाली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-मंगलुरु जंक्शन-अहमदाबाद और गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ियों की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं
गाड़ी संख्या 09416/09415 अहमदाबाद -मंगलुरु जंक्शन - अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष गाड़ी: -
गाड़ी संख्या 09416 अहमदाबाद -मंगलुरु जंक्शन (साप्ताहिक) विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह विशेष गाड़ी सुबह 09.30 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन दोपहर12.15 बजे मंगलुरु जंक्शन पहुंचेगी।यह गाड़ी 01, 08 और 15 नवंबर 2016 को चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 09415 मंगलुरु जंक्शन - अहमदाबाद (साप्ताहिक)विशेष किराये पर चलाई जानेवाली यह विशेष गाड़ी मंगलुरु जंक्शन से दोपहर 16.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन अहमदाबाद में शाम 19.20 बजे पहुंचेगी।यह गाड़ी 02,09और 16 नवम्बर 2016 के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी नडियाद जं ,आणंद जं, वडोदरा, भरूच जं, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलून, रत्नागिरी , कणकवली, कुडाल, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, कुमटा, भटकल, मुकाम्बिका रोड,बैन्दूर, कुंदापुर, उडुपि, मुल्की और सुरतकल इन स्थानकों पर रुकेगी । इस गाड़ी में 15 डिब्बे होंगेI
गाड़ी संख्या 09458/09457 गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष गाड़ी: -
गाड़ी संख्या 09458 गांधीधाम-तिरुनेलवेली (साप्ताहिक) विशेष किराये पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी दोपहर13.50 बजे गांधीधाम से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 11.30 बजे तिरुनेलवेली पहुंचेगी। यह गाड़ी 31अक्टूबर, 07, 14 नवंबर 2016 के दौरान चलाई जाएगीI
गाड़ी संख्या 09457 तिरुनेलवेली-गांधीधाम (साप्ताहिक) विशेष किराये पर चलाई जानेवाली विशेष गाड़ी सुबह07.45 बजे तिरुनेलवेली से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 04.30बजे गांधीधाम पहुंचेगी। यह गाड़ी 03,10 और 17 नवंबर 2016के दौरान चलाई जाएगीI
यह गाड़ी भरूच, सामाख्याली जंक्शन, ध्रांगध्रा जंक्शन, वीरमगाम जं, अहमदाबाद, नडियाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, कणकवली, करमाली, मडगाँव, कारवार, कुमठा, उडुपि, मंगलुरु जंक्शन, कासरगोड, कण्णूर, कोषिक्कोड, तिरूर, षोरणूर जं., तृश्शूर, एरणाकुलम जं, अल्लेपी, कोल्लम, त्रिवेंद्रम, नागरकोविल टाउन और वल्लियुर इन स्थानकों पर रुकेगीI इस गाड़ी में 19डिब्बे होंगेI
यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाये .