कोंकण रेलवे मार्ग पर दीवाली त्योहार के दौरान विशेष गाड़ियां
यात्रीयो के लिए खुश खबर!! मध्य रेलवे के समन्वय से दीवाली समारोह के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे-करमाली-दादर के बीच विशेष गाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है। रेल सेवा का विवरण नीचे दिया गया है: -
1. गाड़ी संख्या 01409 पुणे-करमाली विशेष: -
गाड़ी संख्या 01409 पुणे-करमाली विशेष दिनांक 28/10/2016 (शुक्रवार) को 18.45 बजे पुणे से रवाना होगी ।गाड़ी अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुँचेगी ।
विशेष गाड़ी में 17 डिब्बे होंगे और लोनावाला, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलुन, संगमेश्वर, रत्नागिरी, कणकवली , कुडाल और थिविम स्टेशनों पर ठहरेगी।
2. गाड़ी संख्या 01404 करमाली-दादर विशेष गाड़ी : -
गाड़ी संख्या 01404 करमाली-दादर विशेष गाड़ी दिनांक 29/10/2016 को 09.50 बजे (शनिवार) पर करमाली से छूटेगी । गाड़ी उसी दिन में 21.55 बजे दादर पहुंचेगी।
विशेष गाड़ी में 17 डिब्बे होंगे और थिविम , कुडाल, कणकवली, रत्नागिरी, संगमेश्वर, चिपलुन, खेड़, रोहा, पनवेल और ठाणे स्टेशनों पर ठहरेगी।
गाड़ी संख्या 01404 करमाली - दादर दीवाली विशेष गाड़ी के लिए बुकिंग सभी स्थानों के पीआरएस तथा इंटरनेट के माध्यम से दिनांक 23/10/2016 से प्रारंभ होगी ।
यात्रीगण सेवाओं का लाभ उठा सकते है।