बाल केंसर रोगियों के लिए गोवा दौरा
A TOUR TO GOA FOR PAEDIATRIC CANCER PATIENTS
बाल केंसर रोगियों के लिए कोंकण रेलवे द्वारा गोवा के लिए मनोरंजन दौरा आयोजित किया गया। 10 नवम्बर 2016 को विशेष रूप से इनके लिए मंगलोर सुपरफास्ट गाड़ी में एक थर्ड एसी कोच लगाया गया। पिछले कई वर्षो से हर वर्ष कोंकण रेलवे द्वारा टाटा मेमोरियल के सहयोग से इन बाल रोगियों के लिए मुम्बई -गोवा-मुम्बई के बीच भ्रमण दौरा आयोजित किया जाता है। उपरोक्त फोटो में इन बाल रोगियों के साथ कोंकण रेलवे तथा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के अधिकारी दिखाई दे रहे है।
Chief Public Relations Officer